ICC: एशिया कप 2025 के बीच एक बड़ा बवाल खड़ा हो गया है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसिल (ICC) के सामने ऐसी शर्त रख दी, जिसे पूरा किया जाना संभव नहीं था। इसके चलते आईसीसी ने बोर्ड की मांग ठुकरा दी है और अब हरी जर्सी वाली टीम पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा भी मंडराने लगा है। आइये आपको इस मामले की पूरी जानकारी देते हैं।
ICC ने ठुकराई मांग

दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने ICC से मांग की थी कि मैच रेफरी एंडी पायकॉफ्ट को तुरंत हटाया जाए। PCB का आरोप था कि भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान हुए हैंडशेक विवाद में पायकॉफ्ट ने पाक कप्तान सलमान अली आगा को भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से हाथ मिलाने से रोका। बोर्ड का दावा था कि यह कदम रेफरी की निष्पक्षता पर सवाल खड़ा करता है। लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पाकिस्तान की मांग को सिरे से खारिज कर दिया।
क्रिकेट से जुड़ी अन्य खबरें यहाँ पढ़ें
ICC ने दी सफाई
ICC ने साफ कर दिया कि पायकॉफ्ट ने केवल वही निर्देश पहुँचाए थे, जो एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) अधिकारियों ने दिए थे। यानी रेफरी पर लगाया गया आरोप पूरी तरह बेबुनियाद है। इस बीच पाकिस्तान और यूएई के बीच होने वाले अगले मैच को लेकर हालात और पेचीदा हो गए हैं, क्योंकि उसी मुकाबले में पायकॉफ्ट को रेफरी बनाया गया है।
पाकिस्तान होगा बाहर?
यहीं से खतरे की घंटी बज गई है। PCB ने धमकी दी है कि अगर पायकॉफ्ट उस मैच के रेफरी रहे तो उनकी टीम मैदान पर नहीं उतरेगी। लेकिन अड़चन यह है कि रेफरी और अंपायरों की नियुक्ति का अधिकार सिर्फ ICC के पास है, ACC या PCB इसमें कोई बदलाव नहीं कर सकते। ऐसे में अगर पाकिस्तान अपनी जिद पर अड़ा रहा, तो उसका एशिया कप 2025 से बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4,4,4….. रणजी में करुण नायर का फूटा गुस्सा, तूफानी बल्लेबाजी करते हुए कूट डाले 328 रन