Pakistan-Gets-Punishment-For-Pahalgam-Attack-Hosting-Of-This-Big-Tournament-Slips-Out-Of-Hand

Pakistan: 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 मासूम लोगों की जान चली गई थी। जिसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। भारत ने एक्शन लेते हुए पहले सिंधू नदी समझौते को रद्द कर पड़ोसी देश पर ‘वॉटर स्ट्राइक’ कर दिया। इसके बाद पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द कर दिया, साथ ही अटारी बॉर्डर चेक पोस्ट को बंद करवा दिया। इससे खेल भी अछूते नहीं रहे है। आपको बता दें, पहले पाकिस्तान (Pakistan) सुपर लीग का प्रसारण भारत में बंद कर दिया गया है। और अब उनके साथ से एक बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी भी निकल गई है। तो आइए जानते हैं क्या है पूरा माजरा….

पाकिस्तान के साथ से निकली इस टूर्नामेंट की मेजबानी

Pakistan Team
Pakistan Team

दरअसल, पाकिस्तान (Pakistan) की राजधानी इस्लामाबाद में 29 से 4 जून तक मेंस नेशंस वॉलीबॉल लीग का आयोजन होना था। लेकिन अब यह लीग उज्बेकिस्तान में होगी। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव को देखते हुए सेंट्रल एशिया वॉलीबॉल एसोसिएशन ने यह फैसला लिया है क्योंकि कई देशों के खिलाड़ी पाकिस्तान में आकर खेलने को तैयार नहीं थे। इसके बाद CAVA के अधिकारियों ने यह लीग उज्बेकिस्तान में कराने का निर्णय लिया है।

यह भी पढ़ें: आईपीएल 2025 में अनसोल्ड रहे Prithvi Shaw की चमकी किस्मत, इस टीम में अचानक मिली जगह

पाकिस्तान को लगा करारा झटका

आपको बता दें, 25 अप्रैल को नेपाल में CAVA की वार्षिक आम बैठक हुई। जिसमें पाकिस्तान (Pakistan) में यह लीग न कराने का फैसला लिया गया। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में तनाव बढ़ गया है। ऐसे में कई देशों के खिलाड़ी पाकिस्तान में खेलने से पीछे हट रहे है। इसके बाद CAVA ने फैसला लिया कि उसी डेट में मेंस नेशंस लीग को उज्बेकिस्तान में कराया जाए। इससे पाकिस्तान को गहरा झटका लगा है।

पाकिस्तानी अधिकारी ने की पुष्टि

पाकिस्तान (Pakistan) वॉलीबॉल महासंघ के एक वरिष्ठ अधिकारी चौधरी मोहम्मद याकूब ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, “सुरक्षा कारणों की वजह से स्थान में परिवर्तन किया गया है। कुछ देशों के खिलाड़ी यहां नहीं आना चाहते थे”। बता दें कि इस लीग में पाकिस्तान, ईरान, तुर्कमेनिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान और भारत की टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. हालांकि पहलगाम आतंकी हमले के बाद मौजूदा परिस्थितियों में क्या भारत सरकार टीम को हिस्सा लेने की इजाजत देगी या नहीं, फिलहाल इस पर सबकी नजरें है।

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया तैयार, सूर्यकुमार यादव कप्तान, तो ये खिलाड़ी बना नया उपकप्तान

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...