Rcb

आईपीएल में भले ही आरसीबी (RCB) अभी तक एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है लेकिन कई दफा टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर जरूर तय किया है. अब देखा जाए तो आरसीबी को चैंपियन बनाने वाले शख्स पर पाकिस्तान ने भरोसा जताते हुए उन्हें एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है और अपनी टीम का नया हेड कोच नियुक्त किया है जो आईपीएल में आरसीबी (RCB) के हेड कोच भी रह चुके हैं.

मौजूदा समय में यह खिलाड़ी पाकिस्तान सुपर लीग में इस्लामाबाद यूनाइटेड के साथ है जो बहुत जल्द ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ अपने नए सफर की शुरुआत करने वाले हैं.

RCB को चैंपियन बनाने वाले इस शख्स को पाकिस्तान ने बनाया हेड कोच

Rcb

हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर माइक हेसन है जो पाकिस्तान की व्हाइट बॉल टीम के नए हेड कोच बनाए गए हैं. मंगलवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हेसन की नियुक्ति को लेकर आधिकारिक रूप से ऐलान किया है और 50 वर्षीय खिलाड़ी को यह जिम्मेदारी सौंपी है. हेसन ने आकिब जावेद को रिप्लेस किया है जो 5 महीने तक पाकिस्तान के अंतरिम हेड कोच थे.

उन्होंने गैरी कस्टर्न के 2 साल के अचानक इस्तीफा देने के बाद पदभार संभाला लेकिन 6 महीने में ही वह अपनी टीम से अलग हो गए. हालांकि अभी तक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने माइक हेसन के कॉन्ट्रैक्ट की अवधि का आधिकारिक रूप से ऐलान नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है कि 2 साल की डील हो सकती है.

नाम सुनकर उड़ जाएंगे होश

Rcb

आपको बता दे कि पाकिस्तान और विदेशी कोच का इतिहास कुछ ज्यादा अच्छा नहीं रहा है, क्योंकि हमेशा विदेशी कोच के साथ टीम के विवाद सामने आते रहे हैं। कई बार विदेशी खिलाड़ियों ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के खराब व्यवहार के कारण टीम को छोड़ दिया। इसके बावजूद भी देखा जा रहा है कि विदेशी कोच अब पाकिस्तानी टीम का कोच बनने के लिए इच्छा जाहिर करते नजर आ रहे हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) में विराट कोहली के साथ काम करने वाले कोच माइक हेसन अब इस नई भूमिका को निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रहे हैं जो 2012 से 2018 तक न्यूजीलैंड की टीम के कोच रहे. उनके रहते टीम ने 2015 में वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंचने का काम किया था. साथ ही साथ वह आरसीबी के क्रिकेट ऑपरेशंस डायरेक्टर भी रह चुके हैं.

Read Also: संन्यास लेने के बाद भी इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली, भारत के लिए ओपनिंग का संभालेंगे जिम्मा