Pakistan-Is-In-A-Bad-State-After-Operation-Sindoor-Rawalpindi-Stadium-Became-The-Victim-Of-Attack-Before-Psl-Match

Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने 6 और 7 मई के दरमिया रात आतंकवाद के सरगना पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। जिसके तहत भारतीय वायुसेना ने बीते दिन आतंकियों के 9 ठिकानों को तबाह कर दिया। अब इस ऑपरेशन के तहत एक और कार्रवाई की गई है, जिससे पाकिस्तान को करारा झटका लगा है और पाकिस्तान सुपर लीग का मैच रद्द हो सकता है। आपको बता दें, भारत ने पाक पर ड्रोन हमला किया है। इस हमले की चपेट में पाकिस्तान का रावलपिंडी स्टेडियम भी आ गया है। आइए जानते है इस बारे में विस्तार से….

भारत के हमले से तबाह हुआ रावलपिंडी स्टेडियम

Operation Sindoor
Operation Sindoor

दरअसल, ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के दूसरे दिन पाकिस्तान ने भारत के हमले का जवाब देने की कोशिश की और भारत के कई राज्यों को शिकार बनाने की कोशिश की जिसमें जम्मू-कश्मीर से लेकर राजस्थान तक कई राज्य शामिल थे। भारत सरकार ने 8 मई को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पाकिस्तान की इस नापाक हरकत की जानकारी दी।लेकिन पाकिस्तान की जवाबी कार्रवाई को भारतीय जवानों ने नाकाम कर दिया। फिर जवाब में भारतीय सेना ने दोबारा आतंकी देश पर हमला किया।

इस दौरान पाकिस्तान के 9 एयर डिफेंस तबाह हो गए। खबरों की माने तो भारत ने ड्रोन हमले किए थे, जिसमें से एक पाकिस्तान के शहर पिंडी स्टेडियम पर जाकर गिरा, जिसके चलते स्टेडियम का डेक तबाह हो गया है। इसके चलते पीएसएल को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है।

यह भी पढ़ें: “सिंदूर सिर्फ एक धर्म से जुड़ा है, नाम अलग होता तो…., जंग के बीच कांग्रेस नेता ने दिया शर्मनाक बयान

रद्द किया गया PSL का मैच!

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि जिस रावलपिंडी स्टेडियम में ड्रोन हमला हुआ है। इसी मैदान पर आज पीएसएल का मैच होना था। इस मैदान पर 8 मई को कराची किंग्स और पेशावर जाल्मी का मैच होना था। लेकिन हमले के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड काफी सतर्क हो गया है। और उन्होंने आपात बैठक कर आज का मौका रद्द करते हुए सभी मैच कराची शिफ्ट करने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें: लाहौर से कराची तक दहशत! भारत के ड्रोन अटैक से हिल गया पाकिस्तान, 9 शहरों में मची तबाही

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...