Pakistan-Ka-Nya-Shaahid-Afridi-Ek-Over-Me-Lgatar-Jade-6-Chakke

Pakistan: क्रिकेट की दुनिया में इन दिनों हांगकांग सिक्सेस 2025 टूर्नामेंट का रोमांच जारी है। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान (Pakistan) की ओर से खेलते हुए एक खिलाड़ी ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाकर सनसनी मचा दी है। इस खिलाड़ी ने महज एक ही ओवर में 38 रन कूट डाले है। उसके बल्ले से उड़ती गेंदों ने दर्शकों को शाहिद अफरीदी की याद दिला दी है।

इस खिलाड़ी ने एक ओवर में जड़े 6 छक्के

Pakistan
Pakistan

दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे है, वो हांगकांग सिक्सेस 2025 में पाकिस्तान (Pakistan) की कप्तानी कर रहे अब्बास अफरीदी है। कुवैत के खिलाफ खेलते हुए पाकिस्तानी कप्तान अब्बास अफरीदी ने ऐसा तूफान मचाया कि पूरा मैदान गूंज उठा। पारी के पांचवें ओवर में कुवैत के गेंदबाज यासिन पटेल के खिलाफ उन्होंने बल्ले से कोहराम मचा दिया है। उन्होंने 6 गेंदों पर लगातार 6 छक्के जड़कर सनसनी मचा दी है। अफरीदी ने इस ओवर की हर गेंद को सीमा रेखा के पार भेजते हुए दर्शकों को शाहिद अफरीदी की याद दिला दी है।

ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने स्ट्रेट ड्राइव खेलते हुए गेंद की सीधे बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाया। दूसरी गेंद पर उन्होंने लॉन्ग ऑन के ऊपर छक्का जड़ा। तीसरी और चौथी गेंद पर उन्होंने डिप मिडविकेट की दिशा में लगातार दो और छक्के जड़ें जिसके बाद पांचवीं गेंद पर उन्होंने लॉन्ग ऑन पर एक और गगन चुंबी छक्का जड़ दिया। छठी गेंद नो- बॉल रही, जिसे अफरीदी ने फिर हवाई शॉट में तब्दील कर दिया। इस तरह उन्होंने एक ही ओवर में में 38 रन कूट डाले है।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6…..रणजी में मुंबई का तूफान! 1589 गेंदों तक चली पारी, रन देखकर दिमाग घूम जाएगा

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

हांगकांग सिक्सेस 2025 में पाकिस्तान और कुवैत के बीच खेले गए मुकाबले में कुवैत ने पहले बल्लेबाजी करते 6 ओवरों में 2 विकेट खोकर 123 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान (Pakistan) टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। उनके सलामी बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद 8 गेंदों पर 14 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। जबकि अब्दुल समद पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। शुरुआती झटके लगने के बाद कप्तान अब्बास अफरीदी क्रीज पर उतरे।

अफरीदी ने आते ही आक्रामक अंदाज अपनाया और कुवैत के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। उन्होंने चौकों- छक्कों की बरसात करते हुए न सिर्फ रन गति को तेज किया बल्कि मैच का पूरा रुख ही पलट दिया। उन्होंने चौकों- छक्कों की मदद से महज 12 गेंदों में 55 रन कूट डाले। अफरीदी को दूसरे छोर से शाहिद अजीज का अच्छा साथ मिला और पाकिस्तान ने एक विकेट खोकर 124 रन बनाकर 4 विकेट से यह मुकाबला जीत लिया।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के बाद क्रिकेट छोड़ देंगे ये 5 दिग्गज, लिस्ट में शामिल है एक बड़ा भारतीय नाम

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...