Pakistan Once Again Became Fan Of India'S Hospitality Visited Hyderabad Five Star Hotel For Dinner Watch

Pakistan Cricket Team: भारत में इस साल आईसीसी विश्व कप 2023 का आयोजन हो रहा है। क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब भारत विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट की अकेले मेजबानी कर रहा हो।दुनिया की 10 टीमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, नीदरलैंड, साउथ अफ्रीका। तमाम टीमें भारत आ चुकी हैं और यहां पहुंचते ही तमाम टीमों का शानदार अंदाज में स्वागत किया गया। बीते दिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) ने एक बार फिर भारत की मेहमाननवाजी का आनंद उठाया।

पाकिस्तान टीम ने लिया भारत की मेहमाननवाजी का आनंद

Pakistan Cricket Team
Pakistan Cricket Team

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) बीते दिन जब विश्व कप खेलने के लिए भारत आई तो बड़े ही गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया गया। हैदराबाद के राजीव गांधी एयरपोर्ट पर पहंचते ही उन्हें फूल माला पहनाकर उनका अभिवादन किया जिसके बाद सोशल मीडिया पर भारत की मेहमाननवाजी की जमकर तारीफ हुई थी। इसी का नजारा पिछले दिन एक बार फिर देखा गया। दरअसल बीते दिन पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) हैदराबाद के जेवेल ऑफ निजाम रेस्तरां में डिनर करने पहुंची। यहां भी उनकी खातिरदारी में कोई कमी नहीं हुई। उनके सामने लजीज व्यंजन आदि परोसे गए जिसका वह लुत्फ उठाते हुए देखे गए।

यहां देखें वीडियो:

यह भी पढ़ें: VIDEO: क्रिकेट का मैदान बन गया कुश्ती का अखाड़ा, देखते ही देखते एक दूसरे की जान लेने पर उतरे खिलाड़ी

इस दिन होगी पाकिस्तान के अभियान की शुरुआत

Pakistan Cricket Team
Pakistan Cricket Team

अहमदाबाद में 5 अक्टूबर से आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होने जा रहा है। पहला मैच इंग्लैंड व न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) अपने अभियान की शुरुआत 6 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ करेगी। हालांकि तमाम क्रिकेट फैंस को सबसे ज्यादा इंतजार भारत-पाकिस्तान महामुकाबले का होगा। बता दें कि यह मैच 14 अक्टूबर को खेला जाएगा। अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम इस मुकाबले की मेजबानी करेगा।

 

अपने संन्यास की जोस बटलर ने फैंस को दी बड़ी खबर, बताया किस दिन खेलेंगे अपने करियर का अंतिम मैच

"