Pakistan-Still-Has-Hope-Of-Reaching-The-Semi-Finals
Pakistan

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी कर रहे पाकिस्तान (Pakistan) में एक बार फिर से सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं. इससे पहले पाकिस्तान के हाल को देखते हुए भारत ने वहां जाकर मैच खेलने से साफ इनकार कर दिया और वह हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में अपना मैच खेल रहा है.

हालांकि, अब चैंपियंस ट्रॉफी के बीच न्यूजीलैंड को डर सताने लगा है, क्योंकि पाकिस्तान में पुलिस उन्हे भरपूर रूप से सुरक्षा नहीं दे पा रही है. माना जा रहा है कि न्यूजीलैंड सुरक्षा के डर से कोई कदम उठाती है, तो इसका पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट टीम को काफी ज्यादा फायदा मिलेगा.

इस तरह सेमीफाइनल में पहुंच सकता है Pakistan

Pakistan

इस टूर्नामेंट का लगातार दोनों मुकाबले हारने के बाद पाकिस्तान के लिए अब सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग मुश्किल दिख रहा है, लेकिन एक स्थिति ऐसी बन रही है कि अगर न्यूजीलैंड की टीम सिक्योरिटी के डर से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से अपना नाम वापस लेती है तो फिर यहां पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट टीम के लिए एक मौका हो सकता है और वह सेमीफाइनल में अपनी जगह बना सकती है. हालांकि जिस तरह का प्रदर्शन न्यूजीलैंड ने टूर्नामेंट में किया है, वैसे में इस तरह के समीकरण की उम्मीद अभी नहीं की जा सकती है. न्यूजीलैंड ने अभी तक अपने दोनों मुकाबले जीते हैं और उनका तीसरा मुकाबला भारत के साथ होना है.

पाकिस्तान की सुरक्षा को लेकर फिर उठे सवाल

Pakistan

आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही पंजाब प्रांत से 100 पुलिसकर्मियों को बर्खास्त किया गया है क्योंकि इन्हें लाहौर के गद्दारी स्टेडियम और होटल के बीच खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए लगाया गया था, लेकिन उन्होंने अपनी जिम्मेदारी का पालन नहीं किया. 29 साल बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी कर रही पाकिस्तान (Pakistan) में अभी भी सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं.

सोमवार को जब बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच मैच हुआ तो एक शख्स स्टेडियम में घुस आया. हैरानी की बात तो यह है कि उस शख्स के हाथ में आतंकवादी संगठन तहरीक ए लबैक पाकिस्तान के प्रमुख हाफिज साद हुसैन रिजवी की तस्वीर थी. जिसने एक बार फिर पाकिस्तान को चर्चे मे ला दिया है.

Read Also: खतरे में आई मोहसिन नकवी की कुर्सी, चैंपियंस ट्रॉफी से नॉक आउट होते ही पीसीबी चीफ पर मंडराया संकट