Pakistan Team Announced Before Asia Cup 2025
Pakistan team

Pakistan: सितम्बर के पहले या दूसरे सप्ताह में एशिया कप 2025 खेला जा सकता है। टी20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट को टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों के रूप में देखा जा रहा है। यही वजह है कि पाकिस्तान (Pakistan) ने एशिया कप के लिए एकदम अलग और चौंकाने वाली स्क्वाड चुनी है, जिसमें बाबर आज़म, मोहम्मद रिज़वान और शाहीन शाह अफरीदी जैसे स्टार खिलाड़ी इस स्क्वॉड में शामिल नहीं हैं। वहीं, टीम का कप्तान महज 14 मुकाबलों का अनुभव रखने वाले खिलाड़ी को बनाया गया है।

Pakistan ने घोषित की स्क्वाड

Pakistan Cricketer

एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज़ के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। यह सीरीज़ ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेली जाएगी। लेकिन इस टीम की सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि बाबर आज़म, मोहम्मद रिज़वान और शाहीन शाह अफरीदी जैसे स्टार खिलाड़ी इस स्क्वॉड में शामिल नहीं हैं।

तेज़ गेंदबाज़ हारिस रऊफ की भी MLC 2025 में हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते टीम में जगह नहीं बन पाई। साथ ही, शादाब खान को कंधे की सर्जरी के कारण करीब तीन महीने तक क्रिकेट से दूर रहना होगा, जिस कारण उन्हें भी बाहर रखा गया है। वहीं हसन अली, जिन्होंने पिछली सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन किया था, को भी टीम से बाहर रखा गया है।

यह भी पढ़ें :  दुख में जी रहें हैं एमएस धोनी! इन 3 करीबी दोस्तों ने वक्त से पहले ही छोड़ दिया साथ

इस खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान

इस सीरीज़ के लिए सलमान अली आगा को कप्तानी सौंपी गई है। उन्होंने पाकिस्तान (Pakistan) के लिए अब तक केवल 14 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और इसी अनुभव के साथ उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर उतरना होगा।

आपको बता दें पाकिस्तान की स्क्वाड में मोहम्मद नवाज़ और स्पिनर सुफियान मुकीम की वापसी हुई है, जबकि सलमान मिर्ज़ा को पहली बार टीम में शामिल किया गया है। चोट से उबरने के बाद अब्बास अफरीदी की भी टीम में वापसी हुई है।

Pakistan की पूरी स्क्वाड इस प्रकार है –

सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, अहमद दानियाल, फहीम अशरफ, फखर ज़मान, हसन नवाज़, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज़, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्ज़ा, सुफियान मुकीम।

पाकिस्तान-बांग्लादेश टी20I सीरीज़ का शेड्यूल

20 जुलाई – पहला टी20 मुकाबला
स्थान: शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ढाका

22 जुलाई – दूसरा टी20 मुकाबला
स्थान: शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ढाका

24 जुलाई – तीसरा टी20 मुकाबला
स्थान: शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ढाका

यह भी पढ़ें : 7,495 डॉलर की सर्जरी पड़ी भारी, 26 वर्षीय पुलिस अधिकारी की ‘बट लिफ्ट’ करवाने की चाहत में हुई मौत

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...