भारत और वेस्टइंडीज की टीमों के बीच इस समय टेस्ट सीरीज का हाल ही में अंत हुआ है। इस सीरीज को भारतीय टीम (Team India) ने 1-0 से अपने नाम किया। वहीं इस सीरीज में विराट कोहली ने अपने बल्ले से दम दिखाया और बेहतरीन प्रदर्शन किया। वे टीम इंडिया का सबसे मजबूत स्तंभ माने जाते हैं। वहीं अब भारत के सबसे बड़े कट्टर दुश्मन टीम पाकिस्तान (Pakistan Team) को भी उनका अपना विराट कोहली मिल चुका है, जो कुछ ही बॉल में 50 बना सकता है। पाकिस्तान की टीम (Pakistan Team) के लिए इस खिलाड़ी ने हाल ही में अपना विकराल स्वरूप दिखाया और श्रीलंका के गेंदबाजों की टेस्ट में भी लंका लगा दी।
पाकिस्तान को मिला उनका विराट कोहली

आपको बताते चलें कि पाकिस्तान की टीम (Pakistan Team) और श्रीलंका की क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टेस्ट कोलंबो में खेला जा रहा है। कोलंबो टेस्ट का दूसरा दिन पूरी तरह बारिश के भेंट चढ़ गया। जिसके कारण केवल 10 ओवर का खेल हो सका। पाकिस्तान टीम का स्कोर दूसरे दिन खत्म होने के बाद 2 विकेट नुकसान पर 178 रन रहा। इस तरह पाकिस्तान की बढ़त कुल 12 रनों की हो गई है। इस दौरान पाकिस्तान के एक बल्लेबाज ने बहुत ज्यादा प्रभावित किया।
दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Team) के सलामी बल्लेबाज अब्दुलाह शफीक (Abdullah Shafique) ने अपने बल्ले से छाप छोड़ी। उन्होंने केवल 161 गेंदों में ही 101 रन अपनी टीम के लिए जोड़ दिए। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के भी ठोके। इस दौरान पाकिस्तान के 2 विकेट भी गिर चुके थे, लेकिन विराट कोहली अंदाज में अब्दुलाह शफीक ने अपने कदम जमा लिए और आउट भी नहीं हुआ। तथा बाबर आजम के साथ मिलकर साझेदारी को भी बढ़ाया।
मैच का हाल

गौरतलब है कि इस मैच में श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। लेकिन, टीम के बल्लेबाजों ने बेहद शर्मनाक प्रदर्शन किया और 166 रनों पर ऑल आउट हो गई। जिसके बाद पाकिस्तान की टीम ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 176 रन बनाए। हालांकि, दूसरा दिन बारिश की भेंट चढ़ गया था। लेकिन, अब तीसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है और कप्तान बाबर आजम के साथ-साथ अब्दुल्ला शफीक भी बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर डटे हुए हैं। यहाँ से यह टेस्ट मैच पाकिस्तान की टीम (Pakistan Team) के पकड़ में दिखाई दे रहा है।
इसे भी पढ़ें:- विराट कोहली नहीं बल्कि टीम इंडिया का ये खिलाड़ी है लड़कियों का क्रश, हर कोई छिड़कता है अपनी जान