Pakistani Bowler Wreaked Havoc In Bpl 2024 Took A Five For By Giving Just 23 Runs

BPL 2024: बांग्लादेश में इस समय क्रिकेट का रोमांच कई गुना अधिक बढ़ा हुआ है। दरअसल अभी वहां लोकप्रिय टी20 लीग बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2024 (BPL 2024) खेला जा रहा है। बीते दिन इस लीग का धमाकेदार मैच हुआ। इस मैच में कोमिला विक्टोरियंस और खुलना टाइगर्स आमने-सामने थी। विक्टोरियंस ने इस मुकाबले को 34 रनों के अंतर से जीत लिया। इस दौरान एक पाकिस्तान गेंदबाज ने कहर बरपाने वाली गेंदबाजी की। इस 27 वर्षीय क्रिकेटर ने कातिलाना गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट हासिल किए। उन्होंन अकेले दम पर विरोधी टीम को धूल चटा दी।

पाकिस्तानी गेंदबाज का BPL 2024 में कहर

Aamir Jamal
Aamir Jamal

पाकिस्तान हमेशा से खतरनाक तेज गेंदबाजों का गढ़ रहा है। वहां वसीम अकरम, वकार यूनिस शोएब अख्तर से घातक तेज गेंदबाज हुए हैं। वहीं वर्तमान में देखें तो शाहीन अफरीदी, हारिस राउफ जैसे बॉलर किसी भी विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को चारों खाने चित करने का माद्दा रखते हैं। वहीं इस लिस्ट में एक और खतरनाक पेसर की एंट्री हो गई है। दरअसल हम बात कर रहे हैं 27 वर्षीय क्रिकेटर आमिर जमाल (Aamir Jamal) की, जिन्होंने बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2024 (BPL 2024) में धमाल मचा दिया। इस गेंदबाज ने 4 ओवर में महज 23 रन देकर 5 शिकार किए। इस दौरान उनकी इकोनॉमी केवल 5.75 की रही।

यह भी पढ़ें: IPL 2024 के बाद संन्यास लेंगे ये 5 खिलाड़ी, लिस्ट में एमएस धोनी का नाम भी शामिल

अपनी टीम को दिलाई शानदार जीत

Aamir Jamal
Aamir Jamal

बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2024 (BPL 2024) में बीते 7 फरवरी को कोमिला विक्टोरियंस और खुलना टाइगर्स एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी थी। इस मैच की अगर बात करें तो टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए विक्टोरियंस ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 149 रनों का स्कोर खड़ा किया। कप्तान लिटन दास ने सबसे अधिक 45 रन बनाए। इसके जवाब में टाइगर्स की पूरी टीम 18.5 ओवर में महज 115 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इसका श्रेय पाकिस्तानी गेंदबाज आमिर जमाल (Aamir Jamal) को जाता है जिन्होंने 5 विकेट लेकर विरोधी टीम को ढेर कर दिया।

टीम इंडिया पर बोझ बन गया हैं ये खिलाड़ी, लेकिन चाहकर भी प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं कर सकते रोहित शर्मा

"