हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई के खिलाफ आखरी टेस्ट मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) की 186 रनों की पारी की तारीफ चारों तरफ हो रही है। अब इस लिस्ट में पाकिस्तान के एक गेंदबाज का भी नाम शामिल हो गया है। टीम के लिए कमाल की बलेलबाजी करने वाले विराट कोहली की बहुत बार लोग आलोचनाएं भी करते रहते हैं। मगर इस बार आलोचकों को जवाब विराट कोहली ने नहीं दिया है, बल्कि पड़ोसी देश पाकिस्तान के एक दिग्गज गेंदबाज में किंग कोहली के आलोचकों का मुंह बंद किया है।
इस पाकिस्तानी बॉलर ने कोहली की तारीफ की

आपको बताते चलें कि पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Aamir) ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की जमकर तारीफ के साथ-साथ उनके आलोचकों को जवाब दिया है। आमिर ने हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान कोहली की तारीफ़ों के पुल बांधे और आलोचकों को खरी-खोटी सुनाई। आमिर ने इस दौरान कह कि,
“ये लोग हैं कौन जो विराट कोहली (Virat Kohli) की आलोचना कर रहे हैं। मुझे बिल्कुल भी समझ नहीं आता है। आखिर में विराट कोहली भी तो इंसान ही हैं। ऐसा नहीं है कि उनके पास कोई रिमोट है और आप रिमोट दबा देंगे तथा हर दिन वो शतक लगाएंगे और विराट भारत को मैच भी जिता देंगे।”
कोहली को लेकर आमिर के विचार

गौरतलब है कि पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Aamir) ने पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर अपने विचार रखते हुए कहा कि हर खिलाड़ी के करियर में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। मुझे पता है क्योंकि कई बार ऐसा भी होता है कि जब मुझे लगता है कि मैं बहुत ही अच्छी गेंदबाजी कर रहा हूं मगर मैं कोई विकेट नहीं ले पाता हूं।
तो वहीं कई बार मैं खराब गेंदबाजी भी करता हूं मगर तब फुल टॉस और लेग साइड की बॉल पर भी विकेट मिल जाती है। आपको किस्मत की भी यहाँ जरूरत होती है। आप विराट कोहली की मेहनत पर सवाल बिल्कुल भी नहीं उठा सकते हैं। कोहली को चुनौतियां पसंद हैं। जब भी विराट की आलोचना हुई है तब उन्होंने वापसी करके उन सभी को गलत साबित किया है।