Pakistani Malinga Wreaks Havoc In Cpl 2023 4 Wickets In 4 Balls Even Ambati Rayudu Failed To Score

CPL 2023: कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2023) में कल यानि 23 अगस्त को धमाकेदार मुकाबला खेला गया। सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स बनाम जमैका तल्लावाह के बीच खेले गए इस मैच को जमैका की टीम ने 8 विकेट से अपने नाम कर लिया। बता दें कि पहले खेलकर पैट्रियट्स की टीम ने अपने पूरे 20 ओवर के खेल में 9 विकेट पर 156 रन बनाए थे। जमैका की तरफ से सलमान इरशाद (Salman Irshad) ने बेहतरीन गेंदबाजी की। इस पाकिस्तानी बॉलर ने 4 ओवर में 27 रन देकर 4 विकेट हासिल किए।

पाकिस्तानी बॉलर का कैरेबियन प्रीमियर लीग में धमाका

Cpl 2023
Cpl 2023

सेंट किट्स नेविस पैट्रियट्स और जमैका तल्लावाह की टीमें कल यानि 23 अगस्त को कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2023) में आमने-सामने थी। टॉस जीता था जमैका तल्लावाह की टीम ने और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने उतरी नेविस पैट्रियट्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उनके चार विकेट केवल 34 रनों के स्कोर पर ही गिर गए। उनकी टीम की तरफ से जोशुआ डीसिल्वा ने सबसे अधिक 36 रनों की पारी खेली। वहीं जमैका की गेंदबाजी की अगर बात करें तो सलमान इरशाद (Salman Irshad) ने चार विकेट झटके। उन्होंने अंबाती रायडू को शून्य के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। बता दें कि सेंट किट्स नेविस पैट्रियट्स की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 156 रन बनाए।

यह भी पढ़ें: World Cup 2023: 29 सितंबर से खेले जाएंगे वॉर्मअप मैच, भारत और पाकिस्तान का इस दिन होगा आमना-सामना, देखें पूरा शेड्यूल 

जमैका तल्लावाह की टीम ने मुकाबला जीता

Cpl 2023
Cpl 2023

सेंट किट्स नेविस पैट्रियट्स द्वारा कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2023) के कल के मैच में मिले 157 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जमैका तल्लावाह को उनके दोनों सलामी बल्लेबाजों ने धमाकेदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी की। ब्रेंडन किंग ने बेहतरीन पारी खेली। इस वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ने 33 गेंदों का सामना करके 67 रन ठोके। उन्होंने अपनी इस पारी में 7 चौके और 4 छक्के लगाए। उनकी इस पारी के दम पर जमैका तल्लावाह ने 21 गेंद रहते ही 8 विकेट से मुकाबले को अपने नाम कर लिया।

भारतीय खिलाड़ियों को IPL प्रोडक्ट बताने पर भड़के अश्विन, कहा- इन्हें सिर्फ लड़ना आता है…