Pakistani Player Injures Umpire By Hitting Him With Ball, Commotion In Stadium, Video Goes Viral
Pakistani player injures umpire by hitting him with ball, commotion in stadium, VIDEO goes viral

Pakistani player: मैच के दौरान एक अजीब घटना घटी, जब एक पाकिस्तानी खिलाड़ी (Pakistani player) ने अंपायर को गेंद मारकर जख्मी कर दिया। इस घटना के बाद मैदान पर अफरा-तफरी मच गई और मैदान पर मौजूद खिलाड़ी अंपायर की हालत देखने के लिए दौड़ पड़े।

स्टेडियम में मौजूद दर्शक भी Pakistani player की इस हरकत से चौंक गए। गेंद लगने से अंपायर को मैदान छोड़ना पड़ा, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है….

Pakistani player ने अंपायर को गेंद मारकर किया जख्मी

Pakistani Player

अंपायर को गेंद मारकर घायल करने की इस पाकिस्तानी खिलाड़ी (Pakistani player) की हर जगह चर्चा हो रही है, दरअसल यह घटना एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में यूएई और पाकिस्तान के बीच मैच के दौरान घटी।

दरअसल दूसरी पारी में जब यूएई की टीम बल्लेबाजी कर रही थी, छठे ओवर के दौरान, एक पाकिस्तानी फील्डर का थ्रो अंपायर रुचिरा पल्लियागुरुगे को लगा। सैम अयूब गेंदबाज़ थे और ध्रुव पाराशर उनका सामना कर रहे थे।

बल्लेबाज़ ने गेंद को थर्ड मैन क्षेत्र की ओर टैप किया और एक रन के लिए दौड़ पड़े। पाकिस्तानी खिलाड़ी (Pakistani player) ने गेंद को उठाया और नॉन-स्ट्राइकर छोर पर फेंक दिया, फील्डर का थ्रो सीधा अंपायर के सिर के पिछले हिस्से में जा लगा।

यह भी पढ़ें-एक फिल्म के लिए 530 करोड़ रुपये! इस हॉलीवुड अभिनेत्री के लिए भारतीय फिल्म मेकर्स ने खोली अपनी तिजोरी

चोट के कारण अंपायर ने छोड़ा मैदान

 

अंपायर को चोट लगने के तुरंत बाद सैम अयूब उनके पास गए, और उनका हाल जाना। इसके बाद पल्लियागुरुगे की जाँच की गई और अंततः, वह मैदान से बाहर चले गए और उनकी जगह रिजर्व अंपायर गाजी सोहेल ने ली। इसके बाद दोबारा मैच शुरु हो सका।

हालांकि इस घटना के बाद मैच कुछ देर रूका रहा, लेकिन पाकिस्तानी फील्डर की इस हरकत का वीडियो तब तक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया, मैदान पर मौजूद दर्शक भी इस घटना से अवाक रह गए।

वसीम अकरम के बुल्सआईवाले बयान पर छिड़ी बहस

जब यह घटना हुई, उस समय दिग्गज पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम कमेंट्री बॉक्स में थे। उनका यह बयान-अंपायर पर अनजाने में लगे शॉट को “बुल्सआई” कहना कई फैंस को रास नहीं आया।

अकरम ने कमेंट्री के दौरान कहा, “सीधे अंपायर के सिर पर, क्या थ्रो था! बुल्सआई! फील्डर का काम अंपायर को गेंद मारना नहीं होता।” अकरम का यह बयान फैंस को अच्छा नहीं लगा। उनका का मानना ​​था कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए यह शब्द ठीक नहीं था।

पाकिस्तान ने इस मैच में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को 41 रन से  हराकर एशिया कप 2025 के सुपर 4 में अपनी जगह पक्की कर ली। पाकिस्तीन टीम ने अगले दौर में जगह तो पक्की कर ली, लेकिन यह मैच अंपायर को गेंद मारने की घटना से याद किया जाएगा।

यह भी पढ़ें-जानिए कौन हैं हार्दिक पांड्या की नई गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा? कई बॉलीवुड स्टार्स के साथ कर चुकी हैं काम

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...