Pakistani Singer Aima Baig Facing Backlash On Social Media For Singing National Anthem In Asia Cup 2023

Asia Cup 2023: पाकिस्तान के मुल्तान में आज यानि 30 अगस्त को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का आगाज़ हुआ। पहले मुकाबला में आज पाकिस्तान और नेपाल की टीमों की टक्कर है। बता दें कि एशिया के सबसे बड़े टूर्नामेंट का आगाज बड़े ही धूम-धाम के साथ हुआ। मुकाबले से पहले पाकिस्तान और नेपाल दोनों देशों की सिंगर ने अपने-अपने देश का राष्ट्रगान गाया। नेपाल की तरफ से तृषाण गुरुंग और पाकिस्तान की तरफ से आइमा बेग (Aima Baig) को अपने देश का राष्ट्रगान गाने का अवसर प्राप्त हुआ। हालांकि पाकिस्तानी सिंगर को सोशल मीडिया पर भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा रहा है।

पाकिस्तानी सिंगर राष्ट्रगान गाने पर हुई ट्रोल

Aima Baig
Aima Baig

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का बेहतरीन अंदाज में आगाज हुआ। बता दें कि पाकिस्तान में 15 साल के बाद एशिया कप (Asia Cup 2023) के किसी मुकाबले का आयोजन किया गया है। पहले मैच में पाकिस्तान और नेपाल की टीमें आमने-सामने हैं। मैच से पूर्व दोनों देशों के खिलाड़ी राष्ट्रगान के लिए मैदान पर इकट्ठे हुए। इतना ही नहीं, दोनों देशों की सिंगर ने अपने-अपने देश का राष्ट्रगान गाया। नेपाल की तरफ से तृषाण गुरुंग और पाकिस्तान की तरफ से आइमा बेग (Aima Baig) को अपने देश का राष्ट्रगान गाने का अवसर प्राप्त हुआ। हालांकि आइमा बेग को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया। दरअसल लोगों को उनका लंबे समय तक स्टेज पर रहना रास नहीं आया। यही नहीं, उनकी पोशाक को लेकर भी काफी बातें की गई।

यह भी पढ़ें: जीरो रन बनाने वाला ये खिलाड़ी हर हाल में खेलेगा वर्ल्ड कप, रोहित-द्रविड़ चाहकर भी नहीं कर सकते बाहर

सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर किया ट्रोल

 

अपनी जगह बचाने के चक्कर में रोहित शर्मा नहीं दे रहे इस ओपनर बल्लेबाज को मौका, पहली बॉल से करता चौके-छक्कों की बारिश