Pakistani Team Is Practicing With The Army To Win T20 World Cup 2024
Pakistani team is practicing with the army to win T20 World Cup 2024

Pakistan Cricket Team: इसी साल जून में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) खेला जाना है। इस मेगा इवेंट के लिए भारत – पाकिस्तान समेत 20 टीमों ने क्वालीफाई किया है। पाकिस्तानी टीम (Pakistan Cricket Team) टी20 वर्ल्ड कप 2022 में फाइनल तक पहुंचने में सफल रही थी, लेकिन खिताबी मुकाबले में उन्हें इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में हरी जर्सी वाली टीम इस बार अपनी पुरानी गलतियों को सुधारकर ट्रॉफी अपने नाम करने के लिए कमर कस रही है। इसके लिए पाकिस्तानी क्रिकेट टीम पाकिस्तानी आर्मी के साथ अभ्यास कर रही है। इस वाकिए का एक वीडियो भी इंटरनेट पर सामने आया है।

पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने आर्मी के साथ की ट्रेनिंग

Pakistan Cricket Team
Pakistan Cricket Team

इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शान और शादाब खान समेत पाकिस्तानी टीम (Pakistan Cricket Team) के कई खिलाड़ी कड़ी धुप में आर्मी की तरह ट्रेनिंग लेते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान खिलाड़ियों ने कई तरह की एक्सरसाइज और अनेक फिटनेस टास्क पूरे किए।

दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को फिटनेस के प्रति जागरूक करने के लिए उनकी आर्मी के साथ ट्रेनिंग करवाई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया और अब यह वायरल हो रहा है। आप भी यह वीडियो नीचे देख सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, कप्तान ने किया खेलने से इनकार, जानिए क्या है वजह

पाकिस्तान क्रिकेट में चल रही है उठा-पटक

Pakistan Cricket Team
Pakistan Cricket Team

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) पिछले कुछ समय से काफी अस्थिर है। केवल 4 महीनों में ही 2 बार टीम का कप्तान बदला जा चुका है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में शाहीन शाह अफरीदी से वाइट बॉल क्रिकेट की कप्तानी वापस लेकर पूर्व कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) को एक बार फिर टीम की कमान सौंप दी। इससे स्पष्ट हो गया है कि जून के महीने में अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में बाबर आज़म ही हरी जर्सी वाली टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे। आपको बता दें कि इस आगामी मेगा इवेंट में भारत – पाकिस्तान का मुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के इस खिलाड़ी की चमकी किस्मत, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सूर्यकुमार यादव की जगह टीम में हो सकता है शामिल 

"