Rohit Sharma: शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का बहुप्रतीक्षित मुकाबला खेला गया, जिसे टीम इंडिया ने 7 विकेट से अपने नाम किया। यह मैच भले ही शनिवार को ही खत्म हो गया था, लेकिन इसे जुड़े कई मुद्दे और वीडियो अभी भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी की काफी सारे क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने तारीफ की है। मगर इसी बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें रोहित के एक फैसले पर सवाल उठाए जा रहे हैं। आइये आपको विस्तार से बताते हैं कि पूरा मामला क्या है।
Rohit Sharma के इस फैसले पर उठ रहे हैं सवाल

दरअसल, पाकिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाजों के जल्दी आउट होने के बाद कप्तान बाबर आज़म और मोहम्मद रिजवान के बीच अच्छी साझेदारी हो रही थी। तभी पारी के 25वें ओवर में कुलदीप यादव कि एक गेंद पर बाबर गच्चा खा गए।
सभी भारतीय खिलाड़ियों ने एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील की, लेकिन अंपायर मराइस इरासमस ने आउट देने से इनकार कर दिया। ऐसे में कप्तान रोहित (Rohit Sharma) ने तीसरे अंपायर की तरफ रुख करने का फैसला किया। हालांकि, फैसले अम्पायर्स कॉल के चलते बाबर आज़म के ही हक़ में गया।
यह भी पढ़ें: VIDEO: मोहम्मद सिराज ने दिखाई बाबर आजम को उसकी औकात, मियां मैजिक की बॉल से स्टंप उखाड़ किया आउट
पाकिस्तानियों ने उठाई Rohit Sharma की कप्तानी पर उंगली

बाबर आज़म के खिलाफ डीआरएस भले ही सफल नहीं रहा, लेकिन अगर अंपायर ने आउट दिया होता, तो भारत को सफलता मिल जाती। बॉल ट्रैकिंग में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि गेंद स्टंप पर जाकर लग रही थी। अम्पायर्स कॉल के चलते भारत का रिव्यु जरूर बच गया, लेकिन विकेट नहीं मिला।
ऐसे में रोहित (Rohit Sharma) के डीआरएस मांगने के इस फैसले को गलत नहीं कहा जा सकता। मगर सोशल मीडिया पर कुछ पाकिस्तानी फैंस भारतीय कप्तान की क्षमता पर अंगुली खड़ी कर रहे हैं और बाबर आज़म के साथ उनकी तुलना कर रहे हैं। पाकिस्तान के मशहूर क्रिकेट एक्सपर्ट फरीद खान ने भी रोहित के इस फैसले की आलोचना की है।
Why did Rohit Sharma take this review? 🤦🏼♂️🤦🏼♂️ #CWC23 #INDvsPAK pic.twitter.com/DnwmgTGhdx
— Farid Khan (@_FaridKhan) October 14, 2023
ऐसा रहा भारत – पाकिस्तान मैच का हाल

टॉस जीतकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया। हालांकि, बाबर आज़म और मोहम्मद रिजवान के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया और पूरी टीम 42.5 ओवर में 191 रन बनाकर ढेर हो गई। बाबर ने 50 (58) और रिजवान ने 49 (69) रन की पारी खेली।
जवाब में टीम इंडिया ने शुरुआत से ही विष्फोटक बल्लेबाजी की और 30.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर बड़ी जीत दर्ज कर ली। रोहित ने 63 गेंदों में 6 चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 86 रन की बेहतरीन पारी खेली। उनके अलावा श्रेयस अय्यर ने नाबाद 53 रन बनाए।