ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज में से एक है मगर इस समय चल रहे भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनका उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है और उनकी टीम को भी अभी तक खेले गए दोनो मैचों में दोनो मैच में हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय टीम ने पहले 2 टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दी है।
पैट कमिंस दूसरा टेस्ट हारने के बाद लौंटे घर
बता दे तीसरे टेस्ट मैच से पहले इस समय 10 दिनों का रेस्ट है जिसमे सभी खिलाड़ी को अपने परिवार से भी मिलने का समय मिल गया । बताया जा रहा है कि पैट कमिंस (Pat Cummins) अपने परिवार से मिलने ऑस्ट्रेलिया जा रहे है। वो तीसरे टेस्ट मैच से पहले भारत लौट आयेंगे और तीसरे टेस्ट मैच में खेलते हुए नजर आएंगे।
परिवार के स्वस्थ समस्या के कारण वापस लौटे Pat Cummins
बता दे दूसरे टेस्ट मैच में मिलीं हार के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम लगभग लगभग ये सीरीज हार चुकी है । अगला मैच 1 मार्च से इंदौर के क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना वाला है। पैट कमिंस (Pat Cummins) को इससे पहले ऑस्ट्रेलिया वापस लौटना पड़ा क्यों कि उनके परिवार में किसी की तबियत बेहद खराब है जिसके कारण उनके देखभल के लिए ऑस्ट्रेलिया लौटे ।
तीसरे टेस्ट से पहले लौट आयेंगे Pat Cummins
बता दे इंदौर में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले पैट कमिंस ( Pat Cummins ) घर से वापस लौट आयेंगे । सीरीज में बरकरार रहने के लिए ऑस्ट्रेलिया को किसी भी हाल में तीसरा टेस्ट मैच जीतना जरूरी है। अगर पैट कमिंस तीसरे मैच से पहले नही आ पाते हैं तो ऑस्ट्रेलिया के उपकप्तान स्टीव स्मिथ इस मैच में कप्तानी करते हुए नजर आ सकते है। अब ऑस्ट्रेलिया टीम कोशिश करेगी की वो कैसे भी करके अगले दोनों टेस्ट जीते जिससे सीरीज बराबर हो सकती हैं।