Pat Cummins Gets Icc Men'S Cricketer Of The Year 2023 Award

Pat Cummins: आईसीसी द्वारा 25 जनवरी 2024 को साल 2023 के लिए मिलने वाले अवार्ड के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर दिया। इस क्रम में साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया को अपने नेतृत्व में दो बार आईसीसी टूर्नामेंट जिताने वाले कंगारू कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) को आईसीसी मेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2023 अवार्ड देने की घोषणा हुई। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान ने अपने साथी खिलाड़ी ट्रेविस हेड तथा भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रविंद्र जडेजा समेत कई खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए यह अवार्ड अपने नाम किया है। 

Pat Cummins की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने जीते दो ICC टूर्नामेंट

Pat Cummins
Pat Cummins

आईसीसी ने 25 जनवरी 2024 को देर शाम आईसीसी मेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2023 अवार्ड के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) के नाम की घोषणा की है। इनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने पहले जून 2023 में इंग्लैंड के ओवल में खेले गए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम (Team India) को हराकर टेस्ट चैंपियनशिप गदा अपने नाम किया।

उसके बाद पिछले साल भारत में आयोजित किए गए क्रिकेट के सबसे बड़े इवेंट विश्व कप 2023 में फिर से रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम (Team India) को फाइनल में हराकर छठवीं बार ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) को विश्व विजेता बनाया। इसके साथ ही पैट कमिंस (Pat Cummins) की टीम ने साल 2023 में खेले गए एशेज ट्रॉफी का सफल बचाव भी किया था।

यह भी पढें : इंग्लैंड के खिलाफ आर अश्विन और रविंद्र जडेजा ने रचा इतिहास, कुंबले-भज्जी को पछाड़ सुनहरों अक्षरों में दर्ज करवाया अपना नाम 

बतौर खिलाड़ी साल 2023 में किया शानदार प्रदर्शन

Pat Cummins
Pat Cummins

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के कप्तान पैट कमिंस को आईसीसी (ICC) द्वारा मेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2023 अवार्ड दिए जाने को घोषणा की गई है। बतौर कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) का प्रदर्शन शानदार रहा है लेकिन उन्होंने बतौर खिलाड़ी भी शानदार प्रदर्शन किया। इन्होंने साल 2023 में 24 मैचों में बल्ले से 422 रन बनाए और गेंदबाजी के दौरान 59 विकेट हासिल करने में कामयाब रहे।

कई महत्वपूर्ण मौकों पर इन्होंने बल्ले से भी कमाल दिखाया था, उनमें विश्व कप 2023 के दौरान अफगानिस्तान के खिलाफ ग्लेन मैक्सवेल का साथ निभाना और सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिचेल स्टार्क के साथ मुकाबले में टीम को जीता दिलाया था।

यह भी पढें : “इनकी जो गेंद है वो…”, वर्ल्ड कप के बाद अब इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों को दी गई अलग गेंद! पाकिस्तानी दिग्गज का दावा

"