PBKS : आईपीएल 2025 (IPL 2025) में पंजाब किंग्स (PBKS) ने एक चौंकाने वाला लेकिन रणनीतिक कदम उठाया है। टीम के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद, फ्रेंचाइजी ने एक ऐसे खिलाड़ी को मौका दिया है जो अब तक इंडियन फैंस की नजरों से दूर था, लेकिन घरेलू टी20 क्रिकेट में अपना नाम बना चुका है। PBKS ने इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को सीधे 3 करोड़ रुपये में अपनी टीम से जोड़ा है, जिसे लेकर खूब चर्चा हो रही है।
तस्मानिया से निकला नया टी20 स्टार
ग्लेन मैक्सवेल की जगह पंजाब किंग्स (PBKS) ने जिस ऑस्ट्रेलियाई युवा ऑलराउंडर को टीम में शामिल किया है वह कोई और नहीं बल्कि मिच ओवेन (Mitch Owen) हैं। 22 वर्षीय ओवेन तस्मानिया की तरफ से घरेलू क्रिकेट में खेलते हैं।
पंजाब किंग्स (PBKS) की जर्सी में खेलने वाले मिच ओवेन ने टी20 फॉर्मेट में अब तक 34 मैचों में 646 रन बना चुके हैं, जिसमें 2 शतक और 108 रन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर शामिल हैं। ओवेन सिर्फ बल्लेबाजी ही नहीं, बल्कि गेंद से भी योगदान देते हैं। उनके नाम 10 विकेट भी दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें-शुभमन गिल को छोड़ बॉलीवुड एक्टर को डेट कर रहीं हैं सारा तेंदुलकर, दीपिका पादुकोण से हैं खास कनेक्शन
मैक्सवेल के रिप्लेसमेंट के लिए PBKS की परफेक्ट चॉइस?
ग्लेन मैक्सवेल अंगुली की चोट के कारण IPL 2025 के शेष मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। ऐसे में पंजाब किंग्स (PBKS) ने जिस तरह से मिच ओवेन को बतौर रिप्लेसमेंट शामिल किया है, वह टीम की भविष्य की योजना का इशारा करता है।
ओवेन का आक्रामक बल्लेबाजी स्टाइल और विकेट लेने की क्षमता आईपीएल 2025 (IPL 2025) में उन्हें पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए एक उपयोगी खिलाड़ी बना सकती है। अगर उन्हें लगातार मौके मिले, तो वो मैक्सवेल की भरपाई करने की काबिलियत भी रखते हैं।
IPL में पहली बार दिखेगा ओवेन का दम
यह पहला मौका होगा जब मिच ओवेन IPL जैसे बड़े मंच पर खेलते नजर आएंगे। ऐसे में पंजाब किंग्स (PBKS) के फैंस की नजरें इस ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर पर टिकी होंगी कि क्या वह मैक्सवेल की गैरहाजिरी में पंजाब को नई ऊर्जा दे पाएंगे।
आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में पंजाब किंग्स (PBKS) ने मैक्सवेल को ₹4.2 करोड़ में खरीदा था, लेकिन वह उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके। उन्होंने सात मैचों में सिर्फ 48 रन बनाए और गेंदबाजी में महज चार विकेट लिए।