Pbks Vs Dc Delhi Capitals Thrashed Punjab Kings By 6 Wickets, Nair-Rizvi Shone

PBKS vs DC: आईपीएल 2025 का 66वां मुकाबला शनिवार को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (PBKS vs DC) के बीच खेला खेला गया। जिसे दिल्ली कैपिटल्स ने 6 विकेट से जीत लिया। इस मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर पंजाब को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर की रेड आर्मी ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 19.3 ओवर में ही चार विकेट खोकर 208 रन बना डाले, और सीजन का अपना अंतिम मैच 6 विकेट से जीत लिया। आइए आपको इस मैच के के बारे में विस्तार से बताते हैं…..

दिल्ली के बल्लेबाजों ने मचाया धमाल

Pbks Vs Dc
Pbks Vs Dc

पंजाब किंग्स द्वारा (PBKS vs DC) दिए गए 206 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत काफी अच्छी रही। केएल राहुल और फाफ डू प्लेसिस ने दिल्ली को तेज शुरुआत दिलाई। इन दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन फिर 21 गेंद पर 35 रन बनाकर केएल राहुल आउट हो गए। इसके बाद 15 गेंद पर 23 रन बनाकर कप्तान फाफ डू प्लेसिस पवेलियन लौटे। इसके बाद सेदिकुल्लाह अटल 16 गेंदों पर 22 रनों की पारी खेल आउट हुए।

वहीं, करुण नायर ने 27 गेंदों पर 44 रनों की पारी खेली। नायर के आउट होने के बाद युवा बल्लेबाज समीर रिजवी ने आईपीएल में अपनी पहली फिफ्टी जड़ी। उन्होंने इस मैच में 25 गेंदों में 58 रन की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। पंजाब के लिए हरप्रीत बराड़ ने दो विकेट लिए जबकि मार्को यानसेन और प्रवीण दुबे ने एक-एक सफलता हासिल की।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,4,4,4…….कोविड-19 से ठीक होकर मार्कस स्टोइनिस की मैदान पर शानदार वापसी, तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर गेंदबाजों के छुड़ाए छक्के

पंजाब किंग्स का लचर प्रदर्शन

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स (PBKS vs DC) की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी। उनके इन फॉर्म बल्लेबाज प्रियांश आर्य 6 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए आए जोश इंग्लिश ने कुछ बड़े शॉट्स खेले। इंग्लिश ने प्रभसिमरन सिंह के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 21 गेंदों पर 47 रन की साझेदारी की।

इसमें इंग्लिश ने 12 गेंदों पर 32 रन का अहम योगदान दिया था। वहीं, प्रभसिमरन भी 28 रन बनाकर चलते बने। जबकि शशांक सिंह (11) और नेहाल वढेरा (16) भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। मगर श्रेयस अय्यर ने एक बार फिर पंजाब (PBKS vs DC) के लिए कप्तानी पारी खेली और 34 गेंदों पर 53 रन की पारी खेली, लेकिन बल्लेबाजी के दौरान पंजाब किंग्स के असरी हीरो मार्कस स्टोइनिस रहे, जिन्होंने सिर्फ 16 गेंदों पर 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 44 रन ठोक दिए। इसी वजह से पंजाब 20 ओवर में 206 रन का स्कोर खड़ा करने में सफल रही। इसके बाद दिल्ली की पारी के दौरान पंजाब के गेंदबाज संघर्ष करते नजर आए। और वह विकेट के लिए तरसते दिखे।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, टेस्ट सीरीज से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह, अजीत अगरकर ने किया कंफर्म!