प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने के बाद आप टीमों के बीच असली जंग टॉप 2 में अपनी पोजीशन को लेकर है इसी क्रम में देखा जाए तो आज बेहद ही रोचक मुकाबला पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस (PBKS vs MI Dream11 Prediction) के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम मे खेला जाना है. यह दो ऐसी टीमे है जिसने पूरे टूर्नामेंट के दौरान बेहद ही दमदार खेल दिखाया है और दोनों ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. यही वजह है कि आज का मुकाबला बडा़ ही रोचक होने वाला है.
PBKS vs MI Dream11 Prediction: टॉप 2 के लिए मजबूत दिख रही पंजाब किंग्स
श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स ने इस सीजन जिस तरह का खेल दिखाया है, उससे पहले एक दशक तक फैंस टीम के इस प्रदर्शन के लिए तरस गए थे. टीम को अपना पिछला मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ छह विकेट से हारना पड़ा लेकिन इस मैच को जीत कर यह टीम टॉप 2 की दावेदारी को और भी ज्यादा मजबूत करना चाहेंगी. आपको बता दे की कप्तान श्रेयस अय्यर हर मैच में अपने बल्ले से अहम योगदान देते नजर आ रहे हैं.
मुंबई इंडियंस की दावेदारी भी मजबूत
हार्दिक पांड्या की कप्तानी में इस सीजन मुंबई इंडियंस बिल्कुल ऐसा खेलती नजर आए जैसा उम्मीद किया गया था. टीम को अपना हालिया मैच मे दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 59 रनो से जीत मिली, जिस कारण इसकी टॉप 2 की दावेदारी और भी ज्यादा मजबूत हो चुकी है. अगर यह टीम पंजाब किंग्स को हराती है तो टॉप 2 का टिकट तो पक्का है.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
आईपीएल में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस (PBKS vs MI Dream11 Prediction) के बीच अभी तक कुल 33 मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें से पंजाब किंग्स ने 17 बार जबकि दिल्ली कैपिटल ने 15 मौके पर जीत हासिल की है. वही एक मुकाबला बे नतीजा रहा.
पिच रिपोर्ट
यह गेंदबाजी के अनुकूल पिच मानी जाती है जो तेज और स्पिन दोनों के लिए अनुकूल है. आईपीएल के इतिहास में केवल दो ही टीमें यहां 200 का आंकड़ा पार कर पाई है. इसकी बाउंड्री भी भारत के ज्यादातर स्टेडियम से बड़ी है. हालांकि यहां पिछले कुछ मैचो में टीमों ने बड़े स्कोर भी बनाए हैं. टॉस जीतने वाली टीम से पहले गेंदबाजी करने की उम्मीद की जाती है क्योंकि पिच में पहले कुछ ओवर में तेज गेंदबाज के लिए हमेशा कुछ ना कुछ रहता है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
पंजाब किंग्स: प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसन, अजमतुल्लाह उमरजई, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह.
मुंबई इंडियंस: रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमराह.
PBKS vs MI Dream11 Prediction
कप्तान: श्रेयस अय्यर
उपकप्तान: सूर्यकुमार यादव
बल्लेबाज़: रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, जौश इंग्लिश, प्रभसिमरन सिंह
ऑल राउंडर: हार्दिक पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, मार्को यान्सेंन
गेंदबाज़: अर्शदीप सिंह, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह.