Asia Cup 2023: पाकिस्तान में इस साल होने वाले एशिया कप (Asia Cup 2023) के आयोजन पर तलवार अभी तक लटकी हुई है। पाकिस्तान के साथ विवादित संबंधों के कारण ही भारत अपने क्रिकेटर्स को पाक सरजमीन पर नहीं भेजने की रणनीति पर कायम है। मगर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रमुख नजम सेठी ने एशिया कप 2023 के आयोजन के लिए ने मंत्र की आहुति दे डाली। यानि की पीसीबी ने एशिया कप में खेले जाने टीम इंडिया के मैचों का आयोजन पाकिस्तान के किसी मैदान के बजाए कोई भी न्यूट्रल वेन्यू पर करवाने का नया प्रस्ताव बोर्ड को दिया है।
सेठी ने दी ये दलील

आपको बताते चलें कि पीसीबी प्रमुख नजम सेठी (Najam Sethi) की ओर से यह प्रस्ताव एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) को भोजा गया है। इस प्रस्ताव में यह भी कहा गया है कि भारतीय टीम अपने मैच तटस्थ स्थल पर खेल सकता है मगर बाकी टीमें पाकिस्तान में खेले। हालाँकि, एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए बीसीसीआई की ओर से इस प्रस्ताव पर कोई जवाब नहीं आया है।
नजम सेठी (Najam Sethi) ने कहा कि हमने इसे हाइब्रिड मॉडल पर कराने का निर्णय लिया है जहां पाकिस्तान एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के मैच अपने घरेलू मैदान पर तथा टीम इंडिया अपने मैच तटस्थ स्थान पर खेलने वाला है। एशियाई क्रिकेट परिषद यानि एसीसी को यह हमारा प्रस्ताव है। इस प्रस्ताव के बाद पीसीबी को जय शाह के जवाब का इंतजार करना होगा।
सितंबर 2023 में होगा आयोजन

गौरतलब है कि पाकिस्तान में मेजबानी वाले एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का आयोजन दो से 17 सितंबर तक प्रस्तावित है जिसमें इस बार कुल छह टीमें भाग लेने वाली है। आयोजन स्थल को लेकर अनिश्चितता के चलते अभी तक इस टूर्नामेंट के मैचों के सटीक कार्यक्रम का ऐलान अभी तक नहीं किया गया है। अवगत करवाते चलें कि पाकिस्तान तथा भारत के साथ-साथ एशिया कप में श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश के अलावा एक ओर टीम क्वालिफायर करने वाली है। क्वालीफाइंग टूर्नामेंट इस वक्त नेपाल में जारी है। जिसकी विजेता टीम को ही इस बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा।
इसे भी पढ़ें:- VIDEO: मैच जीतने के बाद छोटी बच्ची के साथ मस्ती करते नजर आए धोनी, सोशल मीडिया पर ये “क्यूट” वीडियो हुआ वायरल