UPI123Pay: यूनिक पेमेंट इंटरफ़ेस यानि की UPI इंडिया में ऑनलाइन पेमेंट के लिए इस्तेमाल किए जाने वाली सर्विस है. स्मार्टफोन यूजर्स आसानी से किसी भी ऑनलाइन पेमेंट सपोर्ट करने वाली एप्लीकेशन के जरिए आसानी से पेमेंट कर सकते हैं. अब रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने अपनी इस सर्विस को और भी बेहतर बनाते हुए नए UPI 123PAY सिस्टम को पेश किया है.
यह एक थ्री-स्टेप मेथड है, जिसके जरिए बिना इंटरनेट कनेक्शन वाले सिंपल फोन से भी डिजिटल पेमेंट किया जा सकेगा. इस सर्विस को ख़ास तौर पर फीचर फोन यूजर्स और ग्रामीण इलाके, बिना इंटरनेट कनेक्टिविटी वाले इलाकों को ध्यान में रख कर पेश किया गया है.
जानिए कैसे होगा UPI 123PAY से पेमेंट
UPI123Pay की मदद से यूजर्स फीचर फोन से UPI पेमेंट कर सकेंगे. सीधे शब्दों में कहें तो स्कैन QR वाले पेमेंट के अलावा इस सर्विस से आप सभी तरह के पेमेंट करने में सक्षम होंगे. इस पेमेंट सर्विस में इंटरनेट की ही जरूरत नहीं है.
सबसे पहले इस सर्विस को इस्तेमाल करने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट को लिंक करना होगा. RBI का दावा है की इंडिया में अभी भी 50% से ज्यादा आबादी के पास फीचर फोन है. इस नए पेमेंट सर्विस का सबसे ज्यादा इस्तेमाल गावों में किया जा सकेगा. गांवों में डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल बढ़ेगा. इससे फाइनेंशियल सेवाओं की पहुंच बढ़ेगी.
RBI Governor Shaktikanta Das launches UPI payments for feature phones -UPI123Pay and 24*7 helpline for digital payments -DigiSaathi
This will promote financial inclusion in our economy, he says. pic.twitter.com/Cf68oezsON
— ANI (@ANI) March 8, 2022
RBI गवर्नर ने क्या कहा
RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikanta Das) ने 8 दिसंबर, 2021 को सबसे पहले फीचर फोन के लिए यूपीआई भुगतान सेवा शुरू करने का प्रस्ताव रखा था. उन्होंने कहा कि अभीतक UPI के ज्यादातर फीचर्स स्मार्टफोन पर ही उपलब्ध हैं. इस वजह से ग्रामीण इलाकों में इस पॉपुलर सर्विस की पहुंच नहीं हो पाई है. उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2022 में UPI वॉल्यूम अब तक 76 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जबकि 2021 में यह 41 लाख करोड़ रुपये था. शक्तिकांत दास ने कहा कि वह दिन दूर नहीं है, जब इसकी कुल मात्रा 100 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच जाएगी.
UPI123PAY में मिलेगा क्या-क्या
नई तकनीक के तहत फीचर फोन यूजर्स अब चार तकनीकी ऑप्शंस के आधार पर कई तरह के लेन-देन करने में सक्षम होंगे. वो IVR (इंटरैक्टिव वॉयस रिस्पांस) नंबर पर कॉल करके, फीचर फोन में ऐप की फंक्शनैलिटी से, मिस्ड कॉल के जरिए और प्रॉक्सिमिटी साउंड-बेस्ड पेमेंट्स के जरिए डिजिटल पेमेंट कर सकेंगे. उन्होंने डिजिटल पेमेंट्स के लिए 24×7 हेल्पलाइन भी लांच किया है, जिसका नाम डिजी साथी है.
यह भी पढ़िए:
Poco के इस नए स्मार्टफोनों के साथ मिल रहा है शानदार ऑफर, जानें फोन और ऑफर्स के बारे में
अब आप एक साथ सेंड कर पाएंगे दो Emoji, बस आपको करना होगा ये काम
जल्द लांच हो सकती है Google Pixel Watch, जानें वॉच में क्या-क्या होगा खास