Team India: इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन जारी है। यह कैश रिच भारतीय खिलाड़ियों के लिए काफी अहम है, क्योंकि टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच राहुल द्रविड़ काफी समय पहले साफ़ कर चुके हैं कि जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खिलाड़ियों का चयन आईपीएल 2024 के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। इसके अलावा चयनकर्ताओं के पास आईसीसी इवेंट के लिए सीमित मात्रा में खिलाड़ियों को चुनने का विकल्प होता है। ऐसे में तस्वीर लगभग साफ़ हो चुकी है कि किन 15 खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया (Team India) में जगह मिलेगी।
बिश्नोई और चहल को नहीं मिलेगा मौका

टीम इंडिया (Team India) के अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के लिए अच्छा प्रदर्शन दिखा रहे हैं। मगर उन्हें आगामी टी20 वर्ल्ड कप में मौका मिलना लगभग नामुकिन है। उन्हें हाल ही में बीसीसीआई ने केंद्रीय अनुबन्धी खिलाड़ियों की सूची से भी बाहर कर दिया था। इससे स्पष्ट होता कि चहल टीम इंडिया (Team India) की भविष्य की योजनों का हिस्सा नहीं हैं। उनके अलावा रवि बिश्नोई को मौका मिलना भी कठिन नजर आ रहा है। वे अब तक इस सीजन अपनी चाप छोड़ने में असफल रहे हैं। आईपीएल 2024 में खेले 5 मैचों में उन्होंने केवल 4 विकेट झटके हैं।
यह भी पढ़ें : आईपीएल का जूनून बना मौत की वजह, महाराष्ट्र से आई दिल दहला देने वाली खबर
इन खिलाड़ियों के जिम्मे होगा स्पिनर डिपार्टमेंट

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया (Team India) का स्पिनर डिपार्टमेंट कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा के कंधों पर डाला जा सकता है। कुलदीप ने इस सीजन खेले 3 मैचों में 6 विकेट हासिल किए हैं। वहीं, अक्षर और जडेजा का प्रदर्शन भी ठीक रहा है। इसके अलावा इस तीनों की तिगड़ी पर चयनकर्ताओं ने पिछले साल वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भी भरोसा जताया था। ऐसे में एक बार फिर इन पर सेलेक्टर्स भरोसा जता सकते हैं। हालांकि, आपको याद दिला दे कि चोट के कारण वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं ले पाए थे।
मुश्किल होगा ख़िताब जीतना

यह पहला मौका होगा जब टी20 वर्ल्ड कप में 20 टीमें हिस्सा लेंगी। अधिक टीम का मतलब है कि ख़िताब जीतना भी मुश्किल हो जाएगा। इसके अलावा टी20 क्रिकेट में छोटी टीमें भी आसानी से पासा पलट सकती हैं, जो भारत जैसी बड़ी टीमों के लिए चिंता का विषय होगा।
गौरतलब है कि टीम इंडिया को ग्रुप स्टेज का अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलना है। इसके बाद उनका सामना 9 जून को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान ने होगा। वहीं, 12 जून को नीली जर्सी वाली टीम (Team India) मेजबान यूएसए के खिलाफ मैदान पर उतरेगी।