Champions Trophy 2025: अगले साल फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का आगाज होने वाला हैं। जिसकी मेजबानी पाकिस्तान के पास है। अब इस टूर्नामेंट को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है कि टूर्नामेंट हाईब्रिड मॉडल में खेला जाएगा। यानि की भारत अपने सभी मैच संयुक्त अरब अमीरात में खेलने वाला है। इन सब के बीच भारतीय टीम के 3 खिलाड़ियों की इस टूर्नामेंट में जगह पक्की हो गई है। तो आइए जानते है कौन है ये तीन खिलाड़ी।
CT 2025 में इन 3 खिलाड़ियों की जगह पक्की!
वर्ल्ड कप 2023 में कई भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा था। जिसके चलते माना जा रहा है कि अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में उनको दोबारा से चुना जा सकता है। इस लिए इस टूर्नामेंट के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, की जगह पक्की मानी जा रही है। आपको बता दें, बीसीसीआई ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि, इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे। जबकि शुभमन गिल को टीम का उपकप्तान बनाया जा सकता है।
इन खिलाड़ियों को भी मिल सकती है जगह
आपको बता दें कि, चैंपियंस ट्रॉफी करीब 8 साल बाद खेला जा रहा है। साल 2017 में भारतीय टीम को फाइनल में पाकिस्तान से करारी हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन अब टीम पूरी तरह से बदल चुकी है और इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में कुछ युवा खिलाड़ी भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं। क्योंकि, युवा कुछ खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है।
जिसके चलते चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में अन्य खिलाड़ियों में रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और यशस्वी जायसवाल का नाम शामिल हो सकता है। चैंपियंस ट्रॉफी फरवरी में खेला जाना है और फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जा सकता है।
Champions Trophy 2025 के लिए भारत की संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी।
यह भी पढ़ें: इस जाति के खिलाड़ियों का टीम इंडिया में है अभाव, IAS-IPS बनने के बाद भी नहीं उठा पा रहे 2 किलो का बल्ला