IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की टीम के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। सीरीज के अंतिम टेस्ट मैच में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज भी मैदान पर पहुंचे तथा सभी खिलाड़ियों से मुलाकात भी की और विशेष तौर पर दोनों ही प्रधानमंत्री ने मैदान का एक पूरा राउंड भी लगाया।
सभी खिलाड़ियों से की मुलाकात

आपको बताते चलें कि पीएम मोदी (PM Modi) ने मैदान में पहुँच कर सारी महफ़िल ही लूट ली, उनके आने के बाद से मैदान में जबरदस्त उत्साह भी देखने को मिला था। पीएम मोदी और पीएम एंथनी अल्बनीज ने अपने-अपने देशों के सभी खिलाड़ियों से भी मुलाकात की। साथ ही उनको जीत के लिए शुभकामनाएं भी प्रदान की।
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को टीम की कैप देकर सम्मानित भी किया। इस दौरान कप्तान बेहद खुश भी दिखाई दे रहे थे। साथ ही पीएम मोदी ने अपनी टीम के अन्य क्रिकेटरों से मुलाकात कर उनका होसला बढ़ाया। प्रधान मंत्री मोदी और विराट कोहली की मुलाकात की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें दोनों बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
लोगों ने सोशल मीडिया पर दी ये प्रतिक्रिया
I blame modi uske ate hi muslim team se bahar ho gaya 😡
— Mukulr5 (@RRmuk8649) March 9, 2023
Pm & Rohit should open pic.twitter.com/aRrWyXyamg
— john wick (@LCUFAN) March 9, 2023
India going to lost because of Modi
— Catholic Qadiani (@Nightbo22172361) March 9, 2023
PM Narendra Modi today in #INDvAUS pic.twitter.com/NMpaXIw9Gp
— Ex Bhakt ➐ (@exbhakt_) March 9, 2023
Present PM With Future PM#INDvAUS #RohitSharma𓃵 #NarendraModi pic.twitter.com/T7Y6z91EIp
— Vinay Kumar Shukla (@VinayShukla2023) March 9, 2023
मैच से पहले पीएम मोदी और एंथनी अल्बनीज ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों से मुलाकात की. पीएम मोदी और एंथनी अल्बनीज एक खास रथ में सवार होकर स्टेडियम का जायजा लिया. #IndVsAus2023
— आकाश महतो 🇮🇳 (@akashmahatoBJYM) March 9, 2023
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी और ऑस्ट्रेलिया के पीएम श्री @AlboMP जी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल देखने पहुंचे, उन्होंने मैच से पहले भारत के कप्तान @ImRo45 और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान @stevesmith49 से मुलाकात की। pic.twitter.com/YHbjKjMJav
— Ajit Rawat (@AjitRawatBJP) March 9, 2023
पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथोनी अल्बनीस आज नरेंद्र मोदी स्टेडियम में #BorderGavaskarTrophy2023 के अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल देख रहे हैं#AUSvsIND pic.twitter.com/eQFmlaE3kc
— Ritu Bhandari (@BhandariRitu11) March 9, 2023
प्रधानमंत्री @narendramodi जी और ऑस्ट्रेलिया के पीएम @AlboMP जी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल देखने पहुंचे, उन्होंने मैच से पहले भारत के कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ से मुलाकात की pic.twitter.com/ekRbSdKMSh
— Santosh Kumar Sharma🇮🇳 (@Santosh56963303) March 9, 2023
भारत और ऑस्ट्रेलिया की दोस्ती के 75 साल पूरा होने का जश्न मनाया जा रहा है। इस दौरान पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अहमदाबाद में क्रिकेट मैच देखने पहुँचे। #INDvsAUS #PM_Modi pic.twitter.com/AX0aHYav3m
— Osama Zakaria (@Osama_Zakariaa) March 9, 2023
मा.प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी और ऑस्ट्रेलिया के पीएम श्री @AlboMP जी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल देखने पहुंचे, उन्होंने मैच से पहले भारत के कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ से मुलाकात की। pic.twitter.com/Q9Jp3cQSv2
— Samrat Choudhary (@SMCHOUOfficial) March 9, 2023
मा. प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी और ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज जी अहमदाबाद के मोटेरा स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल देखने के लिए पहुँचे। @ImRo45@imVkohli#BorderGavaskarTrophy2023 pic.twitter.com/CLuW3Eo2FV
— Sandeep Mohod (@mohod_bhau) March 9, 2023
कैप्शन दीजिए.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच से पहले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पीएम मोदी के साथ टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा. #INDvAUS।। भारत माता की जय।। pic.twitter.com/XYSqaB6Fpg
— चमनभाई सिंधव (@CBSINDHAV) March 9, 2023
इसे भी पढ़ें:- VIDEO: “बुरा ना मानो होली है” चौथे टेस्ट मैच से पहले रंग में रंगी टीम इंडिया, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर भी चढ़ा रंगों का खुमार, स्टीव स्मिथ समेत पूरी टीम ने खेली कपड़ा फाड़ होली