Pm Narendra Modi Praises Team India Cricketer During Election Rally

Narendra Modi : भारत में आज 19 अप्रैल के साथ ही लोकसभा चुनाव 2024 की वोटिंग शुरू हो गई है,सभी राजनीतिक पार्टियां इन दिनों पूरे देश में चुनाव प्रचार में व्यस्त है। इस दौरान उतर प्रदेश के अमरोहा में चुनावी रैली के दौरान प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी की खूब तारीफ की। उन्होंने विश्व कप 2023 में दिग्गज खिलाड़ी के योगदान को याद करते हुए उनके कमाल के प्रदर्शन की खूब प्रशंसा किया। जिसके बाद से क्रिकेट फैंस के बीच पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के बयान की खूब चर्चा की जा रही है।

पीएम Narendra Modi ने इस भारतीय क्रिकेटर की तारीफ की

Narendra Modi
Narendra Modi

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) इस समय लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election 2024) के प्रचार में व्यस्त है,देश के कोने-कोने में रैलियाँ करते हुए नजर आ रहे है। इस बीच उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक चुनावी रैली के दौरान ही प्रधानमंत्री ने अमरोहा के लोकल बॉय भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की खूब तारीफ की। उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाज के विश्व कप 2023 में प्रदर्शन को याद करते हुए कहा की,,

“अमरोहा अब केवल ढोलक ही नहीं,देश का भी डंका बजाता है। क्रिकेट वर्ल्ड कप में भाई मोहम्मद शमी ने जो कमाल किया है वह पूरी दुनियाँ ने देखा है। खेलों में शानदार प्रदर्शन के कारण केंद्र सरकार द्वारा उन्हे अर्जुन अवॉर्ड दिया गया। वहीं योगी जी की सरकार दो कदम और आगे निकली,यहाँ के युवाओं के लिए स्टेडियम भी बनवा रही है। “

यह भी पढ़ें : ‘एक जीत हमेशा…..’ पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली रोमांचक जीत से हार्दिक पांड्या का दिल हुआ ‘गार्डन’, कह डाली बड़ी बात

विश्व कप 2023 में किया था कमाल

Team India
Team India

पिछले साल भारत में खेले गए विश्व कप 2023 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम इंडिया खिताब जीतने में भले ही सफल नहीं हो पाई थी लेकिन टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया था। इस दौरान विश्व कप 2023 में दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 7 मैचों में 24 विकेट हासिल किए थे।

इस दौरान वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी भी बने थे। न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल मैच में उनका प्रदर्शन सबसे बेस्ट रहा था,उन्होंने इस मैच में 57 रन देकर 7 विकेट हासिल किए थे। उनके इस प्रदर्शन ने पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को भी खूब प्रभावित किया था और यही वजह है की उन्होंने अमरोहा की रैली में उनके शानदार खेल की खूब प्रशंसा किया।

यह भी पढ़ें ; जीत के बाद MI को लगा झटका, हार्दिक पांड्या के खिलाफ BCCI ने लिया बड़ा एक्शन, सामने आई चौंका देने वाली वजह

"