&Quot;इंडिया का नेक्सट धोनी&Quot; प्रभसिमरन सिंह ने पावरप्ले में लगाए चौकेे-छक्के, तो फैंस ने सोशल मीडिया पर दिए रिएक्शन

आईपीएल में आज पंजाब किंग्स का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR vs PBKS) से है। दोनों टीमें इस सीजन में अपना पहला मैच जीत चुकी हैं और यह मैच भी जीतकर लगातार दूसरी जीत प्राप्त करना चाहेंगी। यदि राजस्थान रॉयल्स की टीम यह मुकाबला जीतती है तो अंक तालिका में टॉप पर आ सकती है। वहीं इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है। लेकिन, शायद ये फैसला गलत साबित होता जा रहा है। क्योंकि पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) ने बेहद ही आक्रामक खेल दिखाया है।

प्रभसिमरन सिंह ने लूटी महफ़िल

&Quot;इंडिया का नेक्सट धोनी&Quot; प्रभसिमरन सिंह ने पावरप्ले में लगाए चौकेे-छक्के, तो फैंस ने सोशल मीडिया पर दिए रिएक्शन

आपको बताते चलें कि इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने बहुत ही सनी हुई बल्लेबाजी करनी शुरू कर दी है। कप्तान शिखर धवन और प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) ने अपने विकेट को तो बचाया ही, बल्कि दूसरी ओर से विरोधी गेंदबाजों पर हमला भी किया हैं। इस पारी में शिखर आराम और संयम से खेल रहे हैं और प्रभसिमरन लगातार रन बरसा रहे हैं।

दरअसल प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) ने अब तक अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया है। उन्होंने आर्टिकल लिखने तक इस पारी में 7 चौके और 3 छक्के लगाए हैं। वहीं 30 गेंदों में 57 रन भी ठोक दिए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 180 के पार रहा है। जिसके कारण उन्होंने फैंस को भी अपने मुरीद कर लिया है। प्रभसिमरन सिंह की शानदार बल्लेबाजी देख ट्विटर पर भी उनके नाम की आंधी चलने लगी है।

सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए रिएक्शन

&Quot;इंडिया का नेक्सट धोनी&Quot; प्रभसिमरन सिंह ने पावरप्ले में लगाए चौकेे-छक्के, तो फैंस ने सोशल मीडिया पर दिए रिएक्शन

 

इसे भी पढ़ें:-

पंजाब किंग्स का ये युवा खिलाड़ी हुआ आईपीएल से बाहर, अब इस धाकड़ बल्लेबाज की हुई टीम में एंट्री

PSL में तबाही मचाने वाले विस्फोटक बल्लेबाज को KKR ने किया टीम में शामिल, विपक्षी टीमों के लिए बजी खतरे की घंटी