Prasidh-Krishna-Set-To-Miss-Out-The-Second-Test-Against-South-Africa-Avesh-Khan-Will-Replace-Him-In-Team-India

Team India: साउथ अफ्रीका दौरे पर गई भारतीय टीम को बीते दिनों दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में हार का स्वाद चखना पड़ा। इस मुकाबले में उनकी टीम का प्रदर्शन काफी लचर रहा है। बल्लेबाजों में केएल राहुल और विराट कोहली को छोड़ अन्य कोई भी बल्लेबाज साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों के आगे टिक नहीं पाया। वहीं टीम इंडिया (Team India) के गेंदबाजों की अगर बात करें तो जसप्रीत बुमराह के अलावा अन्य कोई भी गेंदबाज प्रभाव छोड़ने में असफल रहे। इसी बीच दूसरे टेस्ट से पहले अजीत अगरकर ने टीम में बदलाव किया है। पहले मैच में खराब प्रदर्शन करने वाले प्रसिद्ध कृष्णा की जगह दूसरे धाकड़ गेंदबाज को मौका दिया गया है।

पहले टेस्ट में प्रसिद्ध कृष्णा ने किया था निराश

Prasidh Krishna
Prasidh Krishna

टीम इंडिया (Team India) के युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में डेब्यू करने का मौका मिला। हालांकि इस मुकाबले को वह कतई याद नहीं रखना चाहेगी। दरअसल दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज की परफॉर्मेंस काफी निराशाजनक रही। पहली पारी में उन्होंने 20 ओवर में 93 रन खर्चने के अलावा महज एक विकेट ही हासिल किया। इस दौरान उनकी इकोनॉमी 4.65 की रही। उनकी गेंदबाजी खेलने में साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को कोई परेशानी नहीं हुई।

यह भी पढ़ें: भारतीय महिला टीम ने कटाई नाक, ऑस्ट्रेलिया के हाथों 6 विकेटों से झेली हार, अर्जुन तेंदुलकर की गर्लफ्रेंड की पारी भी गई बेकार

इस धाकड़ गेंदबाज की Team India में एंट्री

Mohammed Shami Ind Vs Sa
Mohammed Shami Ind Vs Sa

भारतीय सेलेक्टर्स ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड में बड़ा बदलाव किया है। दरअसल चोट के चलते इस श्रृंखला से बाहर होने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के रिप्लेसमेंट की घोषणा कर दी है। उनके स्थान पर युवा तेज गेंदबाज आवेश खान को टीम में शामिल किया गया है। वह जल्द इस स्क्वॉड के साथ जुड़ेंगे। यही नहीं, आखिरी मुकाबले में आवेश प्रसिद्ध कृष्णा की जगह मैदान पर डेब्यू करते हुए दिखाई दे सकते हैं।

अफ्रीका टेस्ट सीरीज खत्म होने से पहले चयनकर्ताओं का बड़ा फैसला, संजू सैमसन को बनाया टीम का नया कप्तान

"