IPL 2025 : इन दिनों आईपीएल (IPL 2025) का खुमार लोगों कपर चढ़ा हुआ है। लेकिन इस आईपीएल में विवाद भी अपने आप पनप रहे है। जैसे पहले राजस्थान के खिलाड़ी वैभव की उम्र को लेकर सवाल ही क्यों ना हूँ। अब एक बार फिर वैभव सुर्ख़ियों में छा गए है।
आईपीएल (IPL 2025) के राजस्थान रॉयल्स के युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी बॉलीवुड अभिनेत्री और पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा को गले लगाते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि प्रीति ने इस फोटो को पूरी तरह फर्जी बताया है और इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
वैभव के साथ वायरल हुए फोटो पर नाराज हुई प्रीति
दरअसल, 18 मई को आईपीएल (IPL 2025) टीम पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मैच के बाद अभिनेत्री ने खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी से हाथ मिलाया था। जिसकी तस्वीर राजस्थान रॉयल्स के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर भी शेयर की गई थी। लेकिन इस तस्वीर के साथ छेड़छाड़ कर इसे इंटरनेट पर वायरल कर दिया गया।
सोमवार को एक वीडियो सामने आया जिसमें जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में प्रीति जिंटा और वैभव सूर्यवंशी की मुलाकात दिखाई गई। वीडियो में दोनों बात करते नजर आए, लेकिन कुछ तस्वीरों में दावा किया गया कि प्रीति ने वैभव को गले भी लगाया।
सोशल मीडिया पर बताई प्रीति ने सच्चाई
This is a morphed image and fake news. Am so surprised now news channels are also using morphed images and featuring them as news items !
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) May 20, 2025
इस घटना से एक्ट्रेस नाराज हो गईं। उन्होंने एक पोस्ट के जरिए पूरी सच्चाई बताई और कहा कि ये फर्जी तस्वीरें हैं। इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रीति जिंटा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर नाराजगी जाहिर की और इस हरकत की निंदा की।
उन्होंने लिखा, ‘ये तस्वीरें मॉर्फ्ड और पूरी तरह से फर्जी हैं। मुझे हैरानी है कि न्यूज चैनल भी ऐसी फर्जी और मॉर्फ्ड तस्वीरें दिखाकर खबरें चला रहे हैं।’ इस पर प्रीति ने खुद बताया था कि यह फर्जी फोटो है। अब 2 दिन बाद प्रीति जिंटा ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है लेकिन क्यों?
टीम के सह-मालिकों में चल रहे विवाद के चलते गई कोर्ट
लेकिन प्रीति जिंटा के कोर्ट जाने की वजह वैभव सूर्यवंशी के साथ वायरल हुई फर्जी फोटो नहीं है। इसके पीछे की वजह उनकी आईपीएल (IPL 2025) टीम पंजाब किंग्स के सह-मालिकों के साथ चल रहा विवाद है।
केपीएच ड्रीम क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक और बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने पंजाब टीम के सह-निदेशक मोहिते बर्मन और नेस वाडिया के खिलाफ चंडीगढ़ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
प्रीति ने गैरकानूनी घोषित करने की उठाई मांग
खबरों के मुताबिक प्रीति जिंटा ने मांग की है कि 21 अप्रैल को हुई कंपनी की ईजीएम को अमान्य और गैरकानूनी घोषित किया जाए। प्रीति का दावा है कि यह बैठक कंपनी अधिनियम, 2013 के प्रावधानों और आम बैठकों पर सचिवालय मानकों का उल्लंघन करते हुए बर्मन की ओर से वाडिया के सक्रिय समर्थन से आयोजित की गई थी।
यह भी पढ़ें : 100 रूपये से ऑटो ड्राइवर ने खड़ी की 800 करोड़ की कंपनी, आज हर महीने होती है अरबों की कमाई