Prithvi Shaw Played A Stormy Innings Of 379 Runs Make It Rain Of Fours And Sixes

Prithvi Shaw: पूरी दुनिया में अगर किसी देश में क्रिकेट की लोकप्रियता सबसे अधिक है तो वो है भारत। इस देश में क्रिकेट खेलने एवं देखने वालों की संख्या अन्य किसी भी देश की तुलना में अधिक है। यहां का बच्चा-बच्चा बड़े होकर क्रिकेटर बनने के सपने देखता है। यही वजह है कि टीम इंडिया में कभी भी प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कमी नहीं होती। उन्हीं खिलाड़ियों में से एक हैं दाएं हाथ के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw)। 23 वर्षीय इस खिलाड़ी ने रणजी में तिहरा शतक ठोक दिया है।

पृथ्वी शॉ ने ठोका तिहरा शतक

Prithvi Shaw

दरअसल, हम पृथ्वी शॉ की जिस पारी का जिक्र कर रहे हैं वह जनवरी 10 – 13- 2023 को मुंबई और असम के बीच खेला गया था। जिसमें उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए तिहरा शतक जड़ा था। बता दें की इस मैच में असम टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वहीं, पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने उतरी मुंबई की टीम को उनके दोनों सलामी बल्लेबाजों ने बेहतरीन शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 113 रन जोड़े। दाएं हाथ के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए तिहरा शतक ठोक दिया।

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने 383 गेंदों का सामना करके 379 रन ठोके। उनकी इस पारी की बदौलत मुंबई ने 687 रनों पर अपनी पारी घोषित किया। इसके जवाब में असम की टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। पहली पारी में जहां उनकी टीम 370 रनों पर ढे़र हो गई। वहीं फॉलोऑन खेलते हुए भी वह अपनी दूसरी पारी में 189 रन ही बना पाए। इस तरह मुंबई की टीम ने इस मैच को एक पारी और 128 रनों से अपने नाम कर लिया।

यह भी पढ़ें: केएल राहुल के ससुर पर महंगे पड़े टमाटर, बंद हुआ काम धंधा, तो सोशल मीडिया पर फैंस से लगाई गुहार

टीम इंडिया में वापसी के लिए पृथ्वी शॉ ने दस्तक दी

Prithvi Shaw

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने तिहरा शतक लगाकर टीम इंडिया में अपनी वापसी की संभावनाएं बढ़ा दी। गौरतलब है कि वह पिछले काफी समय से टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं। इसका एकमात्र कारण है उनके प्रदर्शन में अनिश्चितता होना। हालांकि वह काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। उनके करियर के शुरुआती दौर में उनकी तुलना क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर से भी होती रही है मगर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) कभी भी अपनी प्रतिभा के साथ न्याय नहीं कर सके। देखना है चयनकर्ता कब पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को दूसरा मौका देकर टीम इंडिया में शामिल करते हैं।

 

टीम इंडिया को मिला शोएब अख्तर का 161.3 kmph का रिकॉर्ड तोड़ने वाला गेंदबाज, 165kmph तक डालने की रखता क्षमता

"