आज से तकरीबन 5 साल पहले वर्ष 2018 में भारतीय अंडर-19 टीम ने आईसीसी अंडर-19 विश्व कप को अपने नाम किया था। उस दौरान टीम की कप्तानी पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) कर रहे थे। विश्व कप जीतने के बाद में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का नाम बहुत ऊपर हो गया था। लेकिन पिछले कुछ समय से उनकी घटिया फॉर्म के कारण उन्हें लगातार भारतीय टीम (Team India) से बाहर कर दिया जा रहा है और उन्हें खूब सारी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ रहा है। लेकिन, अब उन्होंने इन तमाम आलोचकों के मुंह पर बहुत जोरदार तमाचा मार दिया है और खुद को साबित किया है कि वह है क्यों सबसे बेस्ट हैं।
पृथ्वी शॉ ने वनडे में जड़ा दोहरा शतक

आपको बताते चलें कि अपनी पुरानी फॉर्म में लौट रहे पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने इंग्लैंड में जाकर अपने बल्ले से कहर बरसा दिया उन्होंने वनडे फॉर्मेट में दोहरा शतक पूरा किया। उन्होंने बुधवार, 9 अगस्त 2023 को रॉयल लंदन वन-डे कप 2023 में नॉर्थम्पटनशायर की टीम के लिए असाधारण दोहरा शतक ठोका। समरसेट के खिलाफ 153 गेंदों में कुल 244 रनों की पारी के साथ, वह टूर्नामेंट में दोहरा शतक बनाने वाले मात्र तीसरे क्रिकेटर बन गए हैं।
इसी के साथ-साथ इस टूर्नामेंट में अब तक का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर भी उन्होंने दर्ज किया है। डैनी लैम्ब द्वारा आउट होने से पहले पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने 28 चौकों और 11 छक्कों की सहायता से 244 रन का स्कोर जड़ डाला। इससे पहले, ओली रॉबिन्सन ने इस टूर्नामेंट में 206 रन की पारी खेलकर सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम कर रखा था। इस बीच, यह विश्व भर में लिस्ट ए क्रिकेट में कुल छठा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी है।
100 on the shirt, 100 on the scoreboard 💯
Prithvi Shaw goes full @nassercricket with his celebration! #MBODC23 pic.twitter.com/5UJLbrF2uQ
— Metro Bank One Day Cup (@onedaycup) August 9, 2023
भारतीय टीम से मारी गई लात

गौरतलब है कि आईसीसी अंडर 19 फॉर्मेट के सबसे सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को बीसीसीआई द्वारा हमेशा लात मारी गई है। इसका कारण उनकी घटिया फॉर्म भी है। फार्म के माने तो वह बहुत ही निराशाजनक प्रदर्शन करते हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने पांच टेस्ट मैचों की 9 पारियों में केवल 339 रन बनाए हैं। तो वहीं 6 ओडीआई मैच में उन्होंने केवल 189 रन ही बनाए हैं। इसके अलावा उन्हें एक T20 मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें जीरो रन पर ही वे आउट हो गए। आईपीएल में भी उनका बहुत शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिलता है, 71 आईपीएल मैच में उन्होंने केवल 1694 रन ही बनाए हैं।
इसे भी पढ़ें:- IND vs WI : तीसरा टी20 जीतने के बावजूद खतरे में पड़ी इन 2 खिलाड़ियों का जगह, अगले मैच में प्लेइंग XI से कटेगा पत्ता
रोहित-धवन-गिल-जायसवाल को नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी को ओपनिंग करते देखना चाहते हैं अश्विन