Prithvi Shaw : चार साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहने के बाद, पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने आखिरकार टीम इंडिया (Team India) में धमाकेदार वापसी कर ली है। कभी अपनी तूफानी बल्लेबाज़ी से दिग्गजों की तुलना पाने वाले इस युवा खिलाड़ी को अब एक बार फिर भारत की जर्सी पहनने का मौका मिल गया है।
फैंस के लिए यह खुशखबरी है कि वह बल्लेबाज़, जो कभी सचिन-सहवाग की छवि लेकर उभरा था, अब अपना जलवा दिखाने को तैयार है।
खराब फिटनेस और अनुशासनहीनता ने कर दिया था बाहर
एक समय था जब पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग का उत्तराधिकारी माना जाने लगा था। उनकी बल्लेबाज़ी में जहां एक ओर तकनीकी क्लास नजर आता था, वहीं दूसरी ओर आक्रामकता भी साफ झलकती थी।
हालांकि पृथ्वी को फिटनेस में लापरवाही और अनुशासनहीन व्यवहार के चलते उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। खुद शॉ ने यह स्वीकार किया था कि वे गलत संगत में पड़ गए थे, जो उनके करियर की सबसे बड़ी भूल साबित हुई।
यह भी पढ़ें-गौतम गंभीर की जगह लेगा ‘सचिन का साया’! टीम इंडिया के नए कोच का सामने आया नाम
Prithvi Shaw अफगानिस्तान के खिलाफ कर सकते हैं वापसी
2026 में अफगानिस्तान की भारत यात्रा प्रस्तावित है, जहां दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेली जाएगी। इस सीरीज़ में बीसीसीआई कुछ वरिष्ठ खिलाड़ियों को आराम दे सकता है, और ऐसे में शॉ जैसे खिलाड़ी को खेलने का मौका मिल सकता है।
टीम से बाहर होने के बाद पृथ्वी शॉ ने खुद को फिर से खड़ा करने के लिए अंदर से जंग लड़ी। उन्होंने अपनी फिटनेस को प्राथमिकता दी और घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाकर चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शॉ ने स्पष्ट कहा है कि वे अब पुरानी गलतियों को कभी नहीं दोहराएंगे और टीम में अपनी जगह दोबारा पक्की करने के लिए पूरी मेहनत और प्रतिबद्धता के साथ डटे हुए हैं। बीसीसीआई भी उन पर एक बार फिर भरोसा जता सकता है।
अभी सिर्फ संभावनाएं, आधिकारिक पुष्टि का इंतज़ार
हालांकि पृथ्वी शॉ की वापसी की चर्चा ज़ोरों पर है और मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि उन्हें अगली वनडे सीरीज़ में मौका मिल सकता है, लेकिन फिलहाल बीसीसीआई की ओर से कोई आधिकारिक टीम घोषित नहीं की गई है।
ऐसे में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की वापसी केवल संभावना पर आधारित है। उनका घरेलू प्रदर्शन, फिटनेस और अनुशासन अब चयनकर्ताओं के फैसले में अहम भूमिका निभाएंगे। फैंस को उम्मीद जरूर है कि यह प्रतिभाशाली खिलाड़ी एक बार फिर ब्लू जर्सी में नजर आए।
यह भी पढ़ें-48 की उम्र में रिटायरमेंट से वापिस लौटा ‘बल्लेबाजों का सबसे बड़ा दुश्मन’, अब फिर मैदान पर बरसाएगा कहर