Prithvi Shaw Will Play Cricket In This League If He Remains Unsold In Ipl

Prithvi Shaw: आईपीएल 2025 की शुरुआत हो चुकी है जहां देखा जाए तो दुनिया के तमाम एक से बढ़कर एक दिग्गज खिलाड़ी इस लीग में शिरकत करते नजर आ रहे हैं. हालांकि कई खिलाड़ी ऐसे रहे जिन्हें उम्मीद थी कि उन पर बड़ी बोली लगेगी लेकिन वह अनसोल्ड रहे, जिसमें एक नाम टीम इंडिया के खिलाड़ी पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का भी है जो कभी भारतीय क्रिकेट का एक बहुत बड़ा भविष्य सितारा माना जाता था

लेकिन अचानक उनके करियर का ग्राफ इतना नीचे आ गया कि अब उन्हें आईपीएल में ही मौके मिलने बंद हो गए हैं. इससे पहले उन्हें मुंबई की रणजी टीम से भी बाहर कर दिया गया था जिन्हें एक के बाद एक झटके लग रहे हैं.

Prithvi Shaw ने लिया बड़ा फैसला

Prithvi Shaw

काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने इस बार आईपीएल 2025 में 75 लाख रुपए की बेस प्राइज के साथ नीलामी में उतरने का फैसला लिया लेकिन उनके नाम पर किसी भी टीम ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई और उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा जबकि पिछले सीजन वह दिल्ली कैपिटल का हिस्सा जरूर रहे थे लेकिन इस बार टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया जहां अब इस खिलाड़ी ने एक बहुत बड़ा फैसला लेते हुए एक दूसरे लीग में खेलने का निर्णय लिया है जिसके माध्यम से वह एक नई शुरुआत करना चाहेंगे और एक बार फिर से टीम इंडिया में वापसी की दावेदारी पेश करेंगे.

इस लीग में खेलेंगे पृथ्वी शॉ

Prithvi Shaw

पिछले काफी समय से टीम इंडिया में वापसी की कोशिश कर रहे पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) अब मुंबई प्रीमियर लीग में खेलते हुए नजर आएंगे जिसका आयोजन आईपीएल 2025 के बाद होगा. दरअसल मई महीने के आखिरी हफ्ते में इस लीग की शुरुआत होगी जिसमें पृथ्वी शॉ अपने करियर को एक नई दिशा देने की कोशिश करेंगे जहां अच्छा प्रदर्शन करके आगे वह बड़े-बड़े मौके हासिल करना चाहेंगे.

ऐसा रहा करियर

17 साल की उम्र में ही टीम इंडिया में डेब्यू करने वाले पृथ्वी का कैरियर आधे से ज्यादा समय विवादों में उलझा रहा. 2018 में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया लेकिन उन्हें केवल पांच मैच ही खेलने को मौका मिला जिसकी 9 पारियों में 339 रन उन्होंने बनाए. वनडे क्रिकेट में 6 मैच के छह पारियों में उनके नाम 189 रन है. वही टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में उन्हें केवल एक मैच खेलने का मौका मिला जिसमें वह खाता भी नहीं खोल पाए.

Read Also: IPL से संन्यास लेने के बाद टीम इंडिया का कोच बन सकते हैं एमएस धोनी, बस BCCI की एक शर्त करनी होगी पूरी