Prithvi Shaw

Prithvi Shaw: मौजूदा समय में देखा जाए तो दुनिया के कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिनसे अब उनकी टीम में मुँह मोड़ लिया है और यही वजह है कि अब वह दूसरे देश के लिए खेलने का रुख कर चुके हैं. हम टीम इंडिया के ऐसे ही एक खिलाड़ी पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के बारे में बताने जा रहे हैं जो काफी लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं.

घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद भी मैनेजमेंट उन्हें टीम में मौका नहीं दे रही है. यही वजह है कि अब उन्होंने दूसरे देश में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया है. आज हम उनकी ऐसी ही एक तूफानी के बारे में बताने जा रहे हैं जब उन्होंने विदेशी सरजमीं पर 244 रन की तूफानी पारे खेल कर अपने आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दिया.

Prithvi Shaw ने बल्ले से मचाया कहर

Prithvi Shaw

हम पृथ्वी शॉ के जिस तूफानी पारी की बात कर रहे हैं वह उन्होंने इंग्लैंड में नॉर्थम्टनशायर की ओर से खेलते हुए लगाया जहां 153 गेंद का सामना करते हुए पृथ्वी शॉ ने 244 रन की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 28 चौके और 11 छक्के लगाए.

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का स्ट्राइक रेट इस दौरान 159 से ज्यादा का रहा. पृथ्वी एकमात्र अपनी टीम के ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होने ओपनिंग करते हुए यह कारनामा किया और पूरी तरह से छा गए. इस मुकाबले में पृथ्वी शॉ की तूफानी पारी का ही नतीजा था कि उनकी टीम को जीत हासिल हुई.

नॉर्थम्पटनशायर ने 87 रन से जीता मैच

Prithvi Shaw

हम यहां पर 9 अगस्त 2023 को नॉर्थम्पटन शायर और समर सेट के बीच खेले गए इंग्लैंड में वनडे कप की बात करने जा रहे हैं, जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए नॉर्थम्पटनशायर की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 415 रन बनाएं. इसके जवाब में समरसेट की टीम 45.01 ओवर में ही 328 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई.

नतीजा यह हुआ कि इस रोचक मुकाबले में नॉर्थम्टनशायर को 87 रन के बड़े अंतर से जीत मिली, जहां टीम के ओपनिंग बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने जो 244 रन की मैच विनिंग पारी खेली, वह टीम के काम आया.

Read Also: Champions Trophy 2025 से पहले भारत से डरा पाकिस्तान, PCB ने अपने वतन में लहराया भारत का तिरंगा