Prithvi Shaw: टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) इन दिनों बेहद ही खराब दौर से गुजर रहे है। उनकी फिटनेस और खराब प्रदर्शन की वजह से उन्हें हर टीम से ड्रॉप किया जा रहा है। आपको बता दें, शॉ को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में भी कोई खरीददार नहीं मिला है। इन सब के बीच उनके बचपन के कोच ने उनकी इस हालत के पीछे का कारण बताया है।
क्यों है Prithvi Shaw के करियर का बुरा हाल
टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की अक्सर कोई न कोई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। इन वीडियो में वे कभी पार्टी करते नजर आते है तो कभी किसी से बहसबाजी करते। जिससे वे काफी ट्रोल भी होते है। वहीं अब शॉ का करियर दांव पर लगा है। जिसपर उनके बचपन के कोच संतोष पिंगुटकर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि, उनके “खेल को छोड़कर बाकी अन्य गतिविधियों में वृद्धि देखी गई।
वह क्रिकेट के बाहर अपने समूहों में अधिक व्यस्त था लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह क्रिकेट से प्यार करता है। हालांकि, वह खेल के प्रति अपने प्यार को अपने प्रयासों में नहीं बदल पाया। यही कारण है कि वह इस तरह के बुरे दौर से गुजर रहा है। आगे उनके कोच ने कहा कि उसे जल्द से जल्द वापसी करनी चाहिए। सभी का आशीर्वाद उसके साथ है।”
लम्बे समय से है टीम इंडिया से बाहर
अपनी फिटनेस और खराब फॉर्म के चलते शॉ लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे है। आपको बता दें, खराब फिटनेस को लेकर पिछले काफी समय से पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) चर्चा का विषय बने हुए हैं। और इसी वजह से ही पृथ्वी को रणजी ट्रॉफी में मुंबई की टीम से बाहर कर दिया गया था। इसके अलावा उन पर अनुशासन की कमी के भी आरोप लगते रहे हैं। इतना ही नहीं हाल ही में हुए आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन में भी शॉ अनसोल्ड रह गए है। उन्हें कोई भी खरीदार नहीं मिला।
कैसा रहा क्रिकेट करियर
दाएं हाथ के इस बल्लेबाज के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने इस टूर्नामेंट में अबतक 79 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1892 रन बनाए। शॉ (Prithvi Shaw) के बल्ले से इस दौरान 14 अर्धशतकीय पारियां निकली। इंटरनेशनल करियर में उन्होंने 5 टेस्ट, 6 वनडे और 1 टी20 मैच खेला। फिलहाल शॉ फिटनेस पर फोकस कर वापसी की तैयारी में जुटे हुए है।
RCB-CSK नहीं, ये टीम उठाएगी IPL 2025 की ट्रॉफी, देखते रह जाएंगे विराट कोहली