Psl 2023 : पाकिस्तान की टीम में मचा तहलका, महज 12 रन देकर इस गेंदबाज ने आधी टीम किया सूपड़ा साफ
PSL 2023 : पाकिस्तान की टीम में मचा तहलका, महज 12 रन देकर इस गेंदबाज ने आधी टीम किया सूपड़ा साफ

PSL 2023 : पाकिस्तान में मचा तहलका, महज 12 रन देकर इस गेंदबाज ने आधी टीम किया सूपड़ा साफ ∼

PSL 2023 : कहा जाता हैं कि खिलाड़ी का हुनर बोलता है, फिर चाहे वो किसी भी उम्र का हो। पाकिस्तान में जिस खिलाड़ी का हुनर इस समय बोल रहा है उसकी उम्र केवल 20 साल ही है। पाकिस्तान के रहने वाले इस गेंदबाज ने पाकिस्तान की ही T20 लीग यानि की PSL में केवल 12 रन पर आधी टीम को आउट कर दिया। जिसके चलते अब वह नंबर वन गेंदबाज भी बन चुके हैं। यहां उसके नंबर वन बनने का अर्थ सर्वाधिक विकेटों की रेस में टॉप पर बने रहने से है। और इस खिलाड़ी का नाम है इहसानुल्लाह खान (Ihsanullah Khan)।

PSL के बने नंबर 1 गेंदबाज

Psl 2023 : पाकिस्तान की टीम में मचा तहलका, महज 12 रन देकर इस गेंदबाज ने आधी टीम किया सूपड़ा साफ
Psl 2023 : पाकिस्तान की टीम में मचा तहलका, महज 12 रन देकर इस गेंदबाज ने आधी टीम किया सूपड़ा साफ

पीएसएल यानी पाकिस्तान सुपर लीग के धुरंधर गेंदबाजों में शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद आमिर, राशिद खान जैसे खतरनाक और बड़े नाम शामिल हैं। लेकिन, इन सबकी हाजरी में 20 साल का वो गेंदबाज अपनी अलग ही छाप छोड़े हैं। यहाँ हम बात कर रहे हैं 20 साल के दाएं हाथ के पेसर गेंदबाज इहशानुल्लाह इहसानुल्लाह (Ihsanullah) की, जो कि इस सीजन में मुल्तान सुल्तांस टीम का हिस्सा हैं।

बताते चलें कि पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के मौजूदा सीजन में इहशानुल्लाह (Ihsanullah) सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इहशानुल्लाह ने अब तक खेले 7 मैचों में केवल 5.92 की इकॉनमी से कुल 16 विकेट चटकाए हैं, इसमें सिर्फ एक ही मैच में इहशानुल्लाह ने 12 रन देकर 5 विकेट भी झटके हैं। ये प्रदर्शन उनका ही नहीं अपितु इस लीग के अब तक के परफॉर्मेन्स में भी सबसे बेस्ट रहा है।

अफरीदी को भी रिकॉर्ड के मामले में पछाड़ा

Psl 2023 : पाकिस्तान की टीम में मचा तहलका, महज 12 रन देकर इस गेंदबाज ने आधी टीम किया सूपड़ा साफ
Psl 2023 : पाकिस्तान की टीम में मचा तहलका, महज 12 रन देकर इस गेंदबाज ने आधी टीम किया सूपड़ा साफ

आपको जानकारी देते चलें कि इहशानुल्लाह (Ihsanullah) के बाद सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर केवल 21 साल के अब्बास अफरीदी का नाम हैं। इन्होंने भी पीएसएल के मौजूदा सीजन में अब तक खेले 6 मैच में 9.55 की इकॉनमी से कुल 12 विकेट लिए हैं। तीसरा स्थान विकेट टेकिंग लिस्ट में तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी का है, अफरीदी ने 7 मैच में 10 विकेट लिए हैं।

शाहीन के बाद यहाँ चौथे नंबर पर अफगानिस्तान के विश्व प्रसिद्ध 24 साल के स्पिनर राशिद खान हैं। राशिद ने लाहौर कलंदर्स के लिए 5 मैचों में ही 9 विकेट ले लिए हैं। PSL के आठवें सीजन में अब तक सर्वाधिक विकेट लेने वालों में 5वां नंबर मोहम्मद आमिर का है, आमिर ने 6 मैच में 9 विकेट झटके हैं।

 

इसे भी पढ़ें:- चौथे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलाई टीम पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, 410 विकेट चटकाने वाले इस गेंदबाज ने अचानक लिया संन्यास 

महेंद्र सिंह धोनी दुबारा मैदान पर उतरे तो फैंस हुए भावुक, बैटिंग करते हुए वीडियो आया सामने,सोशल मीडिया वीडियो पर वायरल