Punjab kings:मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स जब आईपीएल के 31वे मुकाबले में आमने-सामने हुई तब हर किसी को उम्मीद थी कि मुंबई अपने शानदार लय को बरकरार रखेगी। लगातार तीन जीत दर्ज कर चुकी मुंबई का आत्मविश्वास अपने चरम पर था लेकिन पंजाब के गेंदबाज ने आखिरी लम्हों में शानदार गेंदबाजी करते हुए इस मुकाबले को 13 रनों से अपने नाम कर लिया। पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 214 रन बनाए थे और इस मुकाबले में भी उनके नियमित कप्तान शिखर धवन नहीं खेल रहे थे लेकिन सभी खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत इस मुकाबले में पंजाब मुंबई को हराने में सफल रही और उसके बाद उनके सभी खिलाड़ियों ने जमकर मैदान पर जश्न मनाया।
सैम करन ने दिखाई शानदार कप्तानी

शिखर धवन के ना रहने के बावजूद पंजाब किंग्स ने मुंबई जैसी मजबूत टीम को 13 रनों से हराकर इस आईपीएल में अपनी तीसरी जीत हासिल कर ली है। पहले तो पंजाब ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 214 रन बनाए और आखिरी ओवर में अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इस लक्ष्य का बचाव कर लिया। पंजाब (Punjab kings)की झोली में जैसे ही यह जीत आइ तब डगआउट में बैठे उसके कप्तान शिखर धवन खुशी से झूम उठे और सभी खिलाड़ियों से मिलते नजर आए आए। मैदान पर अपनी टीम का समर्थन करने आई प्रीति जिंटा की खुशी भी देखते बन रही थी।
प्रीति जिंटा और खिलाड़ियों ने भी मनाया जमकर जश्न

पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ जब मुकाबले में जीत दर्ज की तब प्रीति जिंटा बहुत खुश नजर आई जो डगआउट से लगातार अपनी टीम का सपोर्ट करती नजर आ रही थी। यही नहीं टीम के साथी खिलाड़ियों ने भी मैदान पर एक-दूसरे से गले मिलकर इस बार की बधाई दी क्योंकि यह जीत उनके लिए बहुत ज्यादा जरूरी थी। सैम करन जहां राहुल चाहर के गले लगते नजर आ रहे थे वही जितेश और अर्शदीप एक-दूसरे को इस जीत की बधाई देते नजर आ रहे थे।
पूरे पंजाब (Punjab kings) के खिलाड़ियों में इस जीत के बाद खुशी की लहर दौड़ गई थी क्योंकि मुंबई इंडियंस को उन्हीं के घरेलू मैदान में हराना वाकई में खास लम्हा था जिसके कारण सभी लोग काफी देर तक मैदान में जश्न मनाते नजर आए जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पंजाब के खिलाड़ियों ने मनाया जीत का जश्न
Nerves of steel!@arshdeepsinghh defends 16 in the final over and @PunjabKingsIPL register a 13-run win in Mumbai 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/FfkwVPpj3s #TATAIPL | #MIvPBKS pic.twitter.com/twKw2HGnBK
— IndianPremierLeague (@IPL) April 22, 2023
यह भी पढ़ें: VIDEO: मैच जीतने के बाद छोटी बच्ची के साथ मस्ती करते नजर आए धोनी, सोशल मीडिया पर ये “क्यूट” वीडियो हुआ वायरल