Punjab Won The Syed Mushtaq Ali Trophy 2023 Title By Defeating Baroda

Syed Mushtaq Ali Trophy 2023 : भारत में खेली जा रही घरेलू टी20 प्रतियोगिता सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 का फाइनल मैच बड़ोदा और पंजाब (PUN vs BAR) के बीच खेला गया। इस मैच में पंजाब की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बड़ौदा की टीम को 20 रन से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही पंजाब की टीम अब सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 की विजेता बन चुकी है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाए,जवाब में बड़ौदा की टीम 203 रन ही बना पाई।

बड़ौदा ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

Pun Vs Bar
Pun Vs Bar

सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2023) के फाइनल मुकाबले में बड़ोदा के कप्तान कृणाल पंड्या (Krunal Pandya) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम ने अनमोलप्रीत सिंह (Anmolpreet Singh) के 61 गेंदों में 113 रनों की शानदार पारी,नेहल वधेरा की 27 गेंदों में नाबाद 61 रनों की तूफ़ानी पारी और मंदीप सिंह की 21 गेंदों में 32 रनों की उपयोगी पारियों की बदौलत पंजाब की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 223 रन बना लिए। वहीं बड़ोदा की तरफ से कप्तान कृणाल पंड्या,सोएब सोपरिया और अतीत शेठ को 1-1 विकेट मिला।

यह भी पढ़े,,सारा अली खान ने शुभमन गिल के साथ रिलेशन पर तोड़ी चुप्पी, क्रिकेटर की असली गर्लफ्रेंड के नाम का खुलासा कर मचाई सनसनी

पंजाब ने जीता Syed Mushtaq Ali Trophy 2023

Syed Mushtaq Ali Trophy 2023
Syed Mushtaq Ali Trophy 2023

सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2023) के फाइनल में पंजाब से मिले 224 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बड़ोदा की टीम की तरफ से अभिमन्यु सिंह राजपूत ने 42 गेंदों में 61 रन,निनाद रथवा ने 22 में 47,कृणाल पंड्या ने 32 गेंदों में 45 रन की पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाएं। लक्ष्य का पीछा कर रही बड़ोदा की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर केवल 203 रन ही बना सकी। पंजाब की टीम ने यह मुकाबला 20 रन से जीतकर सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 पर कब्जा जमा लिया।

पंजाब की तरफ से अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट झटके और टीम को खिताब जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस मैच में शानदार शतकीय पारी खेलकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अनमोलप्रीत सिंह (Anmolpreet Singh) को प्लेयर ऑफ द मैच और पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले पंजाब के हरफनमौला खिलाड़ी अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट से नवाजा गया।

यह भी पढ़े,,“पूरी दुनियाँ गलत सारा के पीछे है…” शुभमन गिल के साथ रिश्ते पर सारा अली खान ने तोड़ी चुप्पी, दिया ऐसा बड़ा बयान

"