Jasprit Bumrah : वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज शानदार प्रदर्शन कर रहे है,सभी गेंदबाजों ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है। टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन को लेकर पूरे क्रिकेट जगत में उनकी जय जयकार हो रही है। इसी बीच टीम इंडिया के तेज गेंदबाज और इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शुमार जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के गेंदबाजी एक्शन को लेकर सवाल उठाया गया है और इसकी जांच की जाने की मांग भी गई है।
Jasprit Bumrah के एक्शन की होगी जांच?

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारतीय तेज गेंदबाओं के शानदार प्रदर्शन को पड़ोसी देश के लोग पचा नहीं पा रहे है। कुछ दिन पहले ही पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन रजा ने उनके प्रदर्शन को लेकर सवाल उठाए थे। अब श्रीलंका के एक क्रिकेट फैंस ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के एक्शन को लेकर सवाल उठाया है और आईसीसी से उनके एक्शन के जांच करने की मांग भी है।
डेनियल एलेक्सजेंडर नाम के व्यक्ति ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा की, ” आईसीसी जसप्रीत बुमराह के संदिग्ध एक्शन की जांच कब की जाएगी?” आपको बता दें श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में भी जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया था और पारी की पहली गेंद पर ही विकेट लेकर टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाई थी।
वर्ल्ड कप 2023 में जसप्रीत बुमराह का शानदार प्रदर्शन

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शानदार प्रदर्शन कर रहे है। उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 के दौरान 7 मैचों की 7 पारियों में 15 विकेट झटके है। वह इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है। इस वर्ल्ड कप में उनका बेस्ट प्रदर्शन 39 रन देकर 4 विकेट हासिल करना है,इन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली में यह कारनामा किया था।वर्ल्ड कप 2023 में वह विकेट लेने के साथ-साथ बहुत किफायती गेंदबाजी भी कर रहे है,उन्होंने इस वर्ल्ड कप में 3.72 की ईकानमी से गेंदबाजी की है।