Quinton De Kock Destructive Inning Helped Seattle Orcas Reach In Final Of Mlc 2023

MLC 2023: अमेरिका में चल रहे मेजर लीग क्रिकेट (MLC 2023) का आज क्वालिफायर 1 और क्वालिफायर 2 के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में सीटल ओरकस ने टेक्सस सुपर किंग्स को 9 विकेटों से रौंद डाला। बता दें कि पहले खेलकर सुपर किंग्स की टीम 20 ओवर में 126 रन ही बना सकी। एंड्र्यू टाई ने 3 विकेट चटकाए। इसके जवाब में सीटल ओरकस ने महज 15 ओवर में ही इस मैच को अपने नाम कर लिया। बता दें कि उनकी टीम की तरफ से क्वींटन डीकॉक (Quinton de Kock) ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 88 रन ठोके।

टेक्सस सुपर किंग्स को मिली करारी शिकस्त

Mlc 2023
Mlc 2023

मेजर लीग क्रिकेट (MLC 2023) में आज क्वालिफायर 1 खेला गया। सीटल ओरकस ने टेक्सस सुपर किंग्स की टीमें इस मैच में आमने-सामने थी। टेक्सस सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। हालांकि पहले खेलते हुए बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे। सुपर किंग्स की पूरी टीम 20 ओवर में 126 रन ही बना सकी। इस बेहद छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीटल ओरकस की टीम को उनके सलामी बल्लेबाज ने बेहतरीन शुरुआत दी। क्वींटन डीकॉक (Quinton de Kock) ने 50 गेंदों पर 88 रन ठोके जिसमें 10 चौके और 4 छक्के शामिल थे। उनकी इस पारी के दम पर सीटल ओरकस ने इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया।

यह भी पढ़ें: SL vs PAK: श्रीलंका के घर में घुसकर पाकिस्तान ने किया दहन, बल्ले-गेंद से मचाई तबाही, दूसरे टेस्ट में 222 रन और पारी से दर्ज की ऐतिहासिक जीत

क्वींटन डीकॉक ने खेली आतिशी पारी

Quinton De Kock
Quinton De Kock

सीटल ओरकस ने आज टेक्सस सुपर किंग्स को मेजर लीग क्रिकेट (MLC 2023) के क्वालिफायर मुकाबले में पराजित कर दिया। इस जीत के साथ वह मेजर लीग क्रिकेट (MLC 2023) के फाइनल में पहुंच गई। इस मैच में उनकी जीत के हीरों रहे क्वींटन डीकॉक (Quinton de Kock)। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने आतिशी पारी खेलते हुए 88 रन बनाए। साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ने 50 गेंदों का सामना किया और अपनी पारी में 10 चौके और 4 छक्के जड़े। बता दें कि मेजर लीग क्रिकेट (MLC 2023) का फाइनल मुकाबला 31 जुलाई को खेला जाएगा।

यहां देखें वीडियो:

 

वर्ल्ड कप 2023 में अब 15 अक्टूबर नहीं, इस डेट को होगी भारत-पाकिस्तान की टक्कर, जय शाह ने किया कन्फर्म

"