Quinton De Kock Played 83 Runs Knock In Sa20 To Help His Team Win Against Paarl Royals

Quinton de Kock: साउथ अफ्रीका में इस समय साउथ अफ्रीका टी20 लीग खेली जा रही है। बीते दिन डरबन सुपर जायंट्स और पार्ल रॉयल्स एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी थी। डरबन की टीम ने इस मुकाबले को 54 रनों से अपने नाम कर लिया। इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो डरबन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए उन्होंने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 190 रन बनाए। उनकी तरफ से क्विंटन डीकॉक (Quinton de Kock) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और विपक्षी गेंदबाजों की बखियां उधेड़ दी। जवाब में रॉयल्स 133 रनों पर सिमटकर यह मैच हार गई।

Quinton de Kock ने बल्ले से मचाया कोहराम

Quinton De Kock
Quinton De Kock

साउथ अफ्रीका के धाकड़ ओपनर की अगर बात होगी तो क्विंटन डीकॉक (Quinton de Kock) का नाम उसमें जरूर होगा। पिछले साल भारत में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के दौरान इस बल्लेबाज ने 500 से ज्यादा रन बनाने के अलावा एक के बाद एक कई शतक ठोके थे। फिलहाल वह साउथ अफ्रीका टी20 लीग में डरबन सुपर जायंट्स की ओर से खेल रहे हैं। बीते दिन पार्ल रॉयल्स के विरुद्ध इस खिलाड़ी ने महज 51 गेंदों में 83 रन ठोके। इस दौरान डीकॉक ने अपनी पारी में 5 चौके और 5 छक्के ठोके।

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ने मनाया अनोखा जश्न, पहले लगाई दौड़, फिर हवा में मारी कई कलाबाजी, सोशल मीडिया पर VIDEO हुआ वायरल

अपनी टीम को दिलाई शानदार जीत

साउथ अफ्रीका टी20 लीग में शुक्रवार 26 जनवरी को डरबन सुपर जायंट्स और पार्ल रॉयल्स आमने-सामने थी। सिक्का उछला और डरबन के पक्ष में गिरा। उन्होंने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। पहले खेलते हुए इस टीम ने रॉयल्स के सामने 191 रनों का लक्ष्य रखा। उनकी ओर से बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक (Quinton de Kock) ने 83 रनों की पारी खेली। जवाब में पार्ल रॉयल्स की पूरी टीम 19.3 ओवर में महज 133 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

 

पहला टेस्ट खत्म होते ही इस भारतीय खिलाड़ी पर BCCI का चलेगा हंटर, अब संन्यास लेने पर होगा मजबूर

"