R Ashwin: टीम इंडिया लम्बे ब्रेक के बाद 19 सितम्बर से बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेलने के लिए तैयार हैं। यह मैच चेन्नई के एमए चितंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) भी अपने घरेलू मैदान पर धमाल मचाने हुए नजर आएंगे। मगर इसी बीच उनका एक बयान सुर्ख़ियों में आ गया है। अश्विन ने बताया है कि इस समय भारत का सबसे कीमती खिलाड़ी कौन है।
R Ashwin ने इस खिलाड़ी की करी तारीफ
37 साल के आर अश्विन (R Ashwin) ने अपने हालिया बयान में जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया का सबसे कीमती खिलाड़ी करार दिया है। उनका कहना है कि बुमराह जैसा गेंदबाज पूरी पीढ़ी में केवल एक होता है और उनका सम्मान किया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि चेन्नई के लोग गेंदबाजों का काफी सम्मान करते हैं।
आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने भारत के लिए अब तक खेले 195 इंटरनेशनल मैचों में 397 विकेट हासिल किए हैं।
क्या बोले R Ashwin?
वरिष्ठ पत्रकार विमल कुमार के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए अश्विन (R Ashwin) ने कहा, “हम चेन्नई के लोग गेंदबाजों की बहुत सराहना करते हैं। वह 4-5 दिन पहले एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर यहां आए थे। हमने उन्हें रजनीकांत जैसा सम्मान दिया। हम (चेन्नई के लोग) गेंदबाजों के साथ बहुत अच्छा व्यवहार करते हैं। उनके साथ चैंपियन जैसा ही व्यवहार किया जाना चाहिए। जसप्रीत बुमराह इस समय सबसे मूल्यवान भारतीय क्रिकेटर हैं।”
बल्लेबाजों को मिलती है अधिक इज्जत!
अश्विन ने अपने बयान में आगे कहा कि भारत में हमेशा से बल्लेबाजों को अधिक सम्मान दिया जाता है और यह कभी नहीं बदलेगा। उन्होंने कहा, “भारत हमेशा से बल्लेबाजों के वर्चस्व वाला देश रहा है और यह कभी नहीं बदलने वाला है। लेकिन मुझे बहुत खुशी है कि हम जसप्रीत बुमराह को सम्मान दे रहे हैं। जसप्रीत बुमराह एक पीढ़ी में एक बार आने वाले गेंदबाज हैं। हमें उनके बारे में और भी अधिक बात करनी चाहिए।”
यह भी पढ़ें : सरफराज खान के सिर चढ़ी सफलता, दिलीप ट्रॉफी में हो रहे हैं लगातार फ्लॉप, तीसरी पारी में भी 16 रन बनाकर ढेर