R Ashwin: राजस्थान रॉयल्स की टीम ने बुधवार (12 अप्रैल 2023) को धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स को 3 विकेट से एक बेहतरीन रोमांचक मैच में हरा दिया। चेन्नई सुपर किंग्स को अंतिम ओवर में 21 रन की जरूरत थी। इस ओवर में राजस्थान की ओर संदीप शर्मा ने महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जडेजा के सामने कुल 17 रन ही खर्च किए। मगर इसके बावजूद भी चैन्नई की टीम जीत हासिल नहीं कर सकी थी। इस मैच में राजस्थान की जीत के हीरो रहे स्टार स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) को प्लेयर ऑफ द मैच का भी खिताब दिया गया।
अश्विन ने सबको किया हैरान

आपको बताते चलें कि आर अश्विन (R Ashwin) ने इस मुकाबले में गेंद और बल्ले दोनों से ही शानदार प्रदर्शन किया। अश्विन ने पहले अपनी टीम के लिए बहुमूल्य 30 रन बनाए और उसके बाद में बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए चैन्नई सुपर किंग्स के 2 अहम विकेट भी चटकाए। प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने के बाद आर अश्विन बेहद खुश नजर आए और उन्होंने इसका कारण भी बताया। आर अश्विन (R Ashwin) ने कहा कि,
“मुझे लगता है कि मैं लोगों को हमेशा ही हैरान करता हूं। जब भी मैं बैटिंग के लिए जाता हूं, तो लोग यह भी मान लेते हैं कि मैंने अभी फैसला किया और तुरंत ही बाहर आ गया, मगर यह भूमिका मुझे दी गई है, हमने संजू सेमसन को खो दिया और मुझे उनका काम करना पड़ा।”
अश्विन के इस बयान से कप्तान संजू भी बेहद खुश होंगे।
ताकत का आकलन करने में बेहतर

गौरतलब है कि इस दौरान आर अश्विन (R Ashwin) ने कहा कि मैं अपनी ताकत का आकलन करने में मैं अन्यों से कहीं ज्यादा बेहतर हूं, मुझे जाने के लिए कुछ बॉल लगती हैं। हर बल्लेबाजी पारी में मैं शुरू से ही उत्सुक रहता हूं। यह कोई आसान बात नहीं है मगर यह अच्छी बात है। मैं अच्छी टेस्ट फॉर्म के साथ यहाँ पर आया हूँ। मुझे यह भी लगता है कि मैं अच्छी पकड़ प्राप्त करने और बॉल को सही लेंथ पर गिराने में बेहद सक्षम हूं। अगर मैं उन चीजों को बीते दो साल (पंजाब किंग्स के साथ) में नहीं कर पाया था, तो मैं यहां नहीं कर पाऊंगा। सफलता अथवा असफलता, यह मेरी अपनी ही शर्तों पर होनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें:- VIDEO: मोईन अली ने रविंद्र जडेजा की गेंदबाजी पर छोड़ा काफी आसान कैच, जिसपर धोनी ने गुस्से में दिया कुछ ऐसा रिएक्शन