R Ashwin
R Ashwin

R Aswhin: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अब तक भारत का प्रदर्शन शानदार रहा है। दूसरी तरफ चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान बेहद खराब प्रदर्शन के चलते टूर्नामेंट के पहले चरण से ही बाहर हो गया। वहीं, न्यूयॉर्क में हुई आमने सामने की जंग में भी नीली जर्सी वाली टीम ने ही बाजी मारी थी।

मगर लगता है कि पडोसी मुल्क अब तक अपनी इस हार का पचा नहीं पाया है और वहां के अनुभवी पत्रकार टीम इंडिया और बीसीसीआई पर अजीबो गरीब आरोप लगा रहे हैं। इस मामले पर अब दिग्गज भारतीय स्पिनर रविचंद्र अश्विन (R Ashwin) ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X के मालिक ऐलन मस्क से खास अपील की है।

पाकिस्तानी पत्रकार ने लगाए आरोप

Pakistan Cricket Team
Pakistan Cricket Team

दरअसल, भारत ने सुपर 8 चरण का अपना पहला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था। इस मुकाबले को रोहित एंड कंपनी ने आसानी से 47 रन के बड़े अंतर से अपने नाम कर लिया। हालांकि, कुछ पाकिस्तानियों ने इस मुकाबले के परिणाम पर सवाल खड़े करते हुए बीसीसीआई पर गंभीर आरोप लगाए।

पाकिस्तान के एक खेल पत्रकार वजाहत काज़मी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “अफगानिस्तान की टीम दुनिया में किसी भी टीम को हरा सकती है, लेकिन टीम इंडिया को कभी नहीं हरा सकती। क्योंकि उन्हें अपने आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट प्यारे हैं।”

यह भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद इन दो दिग्गज खिलाड़ियों की होगी छुट्टी, गौतम गंभीर धक्के मारकर टीम इंडिया से करेंगे बाहर

R Ashwin का ठनका माथा

R Ashwin
R Ashwin

पाकिस्तानी पत्रकार का यह पोस्ट देख रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) बिलकुल खुश नहीं हैं। उन्होंने इस पोस्ट को दोबारा शेयर करते हुए एलन मस्क से खास अपील की। अश्विन ने मस्क को टैग करके लिखा कि उनक टाइमलाइन पर उनके ही हिसाब का कंटेंट आना चाहिए। कुछ फैंस इसका मतलब निकला रहे हैं कि अश्विन (R Ashwin) पाकिस्तानी पत्रकार वजाहत को बैन करने की मांग उठा रहे हैं। आपको बता दें कि वजाहत काज़मी ने यह पोस्ट अफगानिस्तान की ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद शेयर किया था।

यह भी पढ़ें : जब शिव के मंदिर को तोड़कर मीट की दुकान बनाना चाहती थी पाकिस्तान सरकार, फिर जो हुआ देखकर कांप उठे थे मुस्लिम

"