R Ashwin Replaced This Player In The 15-Member Team Of World Cup 2023.

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से पहले भारतीय टीम के स्क्वाड में अचानक से बहुत बड़ा बदलाव किया गया है। टीम इंडिया (Team India) के अंतिम 15 में आर अश्विन (R Ashwin) की एंट्री हो चुकी है। आर अश्विन (R Ashwin) को शुरू में ड्रॉप किया गया था। लेकिन, अब ठीक वर्ल्ड कप के मौके पर उन्हें टीम में सम्मिलित कर लिया गया है। आर अश्विन (R Ashwin) के टीम में आ जाने से भारत की यह टीम कंप्लीट हो चुकी है। लेकिन, इस दौरान टीम के बेहतरीन स्पिनर को चयनकर्ताओं द्वारा ड्रॉप कर दिया गया है।

R Ashwin की वर्ल्ड कप 2023 में हुई एंट्री

R Ashwin
R Ashwin

आपको बताते चलें कि आर अश्विन (R Ashwin) बहुत ही कमाल के स्पिन गेंदबाज हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई हालिया सीरीज में उन्होंने काफी शानदार प्रदर्शन किया। शायद उसी प्रदर्शन के कारण ही उन्हें टीम में चुना गया हो। याद दिला दें 2011 के वर्ल्ड कप स्क्वाड में भी विराट कोहली के साथ-साथ आर अश्विन भी थे। जिन्होंने अपनी बोलिंग से विरोधी बल्लेबाजों के छक्के छुड़ाए थे। अब एक बार फिर से उन्हें टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा बना लिया गया है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई सीरीज से पहले आर अश्विन (R Ashwin) ने आखिरी वनडे भारतीय टीम के लिए जनवरी 2022 में खेला था। इसके बाद उन्होंने 1.5 साल बाद एकदिवसीय फॉर्मेट में वापसी की ओर ऑस्ट्रेलिया को अपनी बेहतरीन फिरकी से काफी परेशान किया। उन्होंने कंगारू टीम के विरुद्ध 2 मैच खेले थे। जिसमें उन्होंने कुल 4 विकेट अपने नाम किए थे। आर अश्विन के साथ-साथ युवा ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को भी भारत द्वारा आजमाया जा रहा था, मगर इस जंग में अनुभव को अधिक प्राथमिकता दी गई है।

इस खिलाड़ी को वर्ल्ड कप स्क्वॉड से किया बाहर

Axsar Patel
Axsar Patel

गौरतलब है कि वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में अब आर अश्विन (R Ashwin) सरप्राइज एंट्री कर चुके हैं। इस बात की पुष्टि वास्तव में आईसीसी ने ट्विटर एक्स पर की। एशिया कप 2023 के दौरान भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल चोट का शिकार हो गए थे, जिसके कारण से अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध वनडे सीरीज में मौका मिला। वहीं अपनी चोट से रिकवर नहीं होने के कारण अक्षर पटेल को टीम से सक्वाड से भी ड्रॉप किया गया है।

वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम का वर्तमान सक्वाड:- रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, केएल राहुल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मो. सिराज, मो. शमी और शार्दुल ठाकुर।

 

इसे भी पढ़ें:- बड़ी खबर: वर्ल्ड कप 2023 से पहले कप्तान ने अचानक दिया अपनी टीम को झटका, भारत में कदम रखते ही वापस लौटा अपने देश

वर्ल्ड कप से पहले फैंस के लिए आई बुरी खबर, टीम के लिए 14,220 रन बनाने वाले खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान

"