Ravi Ashwin Suddenly Decided To Retire
Ravi Ashwin suddenly decided to retire

R Ashwin: भारत और इंग्लैंड के बीच बहु प्रतीक्षित 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 25 जनवरी से होने जा रहा है अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की अगुवाई वाली चयन समिति ने इस श्रृंखला के पहले दो मुकाबलों के 16 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविचंद्र अश्विन (R Ashwin) समेत कई सीनियर खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ टीम में मौका दिया गया है। हालांकि, अंग्रेजों के खिलाफ श्रृंखला शुरू होने से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। अश्विन ने अचानक सन्यांस लेने की घोषणा कर सभी को हैरान कर दिया है।

R Ashwin ने सन्यांस लेने का किया फैसला

R Ashwin
R Ashwin

रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने अपनी आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा है कि यह उनके करियर का आखिरी समय का क्रिकेट चल रहा है। अश्विन की उम्र 37 साल हो चुकी है। उनकी उम्र और फिटनेस उनके हौंसलों के साथ कदम से कदम नहीं मिला पा रहे हैं। इसके अलावा अश्विन को पिछले कुछ समय में इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी सिमित मौके दिए गए हैं। ऐसे में वे इंग्लैंड (E) के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यांस का ऐलान कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, इंग्लैंड के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हुआ ये स्टार खिलाड़ी

शानदार रहा है R Ashwin का करियर

R Ashwin
R Ashwin

रविचंद्रन अश्विन ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत 2010 में की थी। लगभग 14 साल के करियर में उन्होंने अब तक खेले 116 वनडे मैचों में 4.93 की इकॉनमी रेट से 156 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा 65 टी20 मैचों में उनके नाम 72 सफलताएं दर्ज हैं। टेस्ट प्रारूप की बात करें, तो इसमें भी अश्विन (R Ashwin) ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है। उन्होंने 94 टेस्ट मैचों की 178 पारियों में 23.66 की औसत से 489 विकेट झटके हैं।

इसके अलावा अश्विन (R Ashwin) के नाम कई बड़े रिकॉर्ड भी दर्ज हैं। वे टेस्ट क्रिकेट में अनिल कुंबले के बाद भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वहीं, अश्विन टेस्ट में सबसे तेज 250, 300 और 350 विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज भी हैं।

यह भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ के‌ शिष्य ने रणजी ट्रॉफी में खेली तुफानी पारी, शानदार दोहरा शतक लगाकर कोच को दी गुरू दक्षिणा

"