भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच इंदौर में चार मैचों की टेस्ट श्रंखला का तीसरा मैच खेला जा रहा है। पहले दिन स्पिनर्स ने जबरदस्त कहर बरपाया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की पहली पारी मात्र 109 रन पर सिमट गई। जवाब में दिन का खेल समाप्त होते-होते ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 4 विकेट खोकर 47 रनों की लीड प्राप्त कर ली। दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है और लंबे इंतजार के बाद भारत को आर अश्विन (R Ashwin) ने पाँचवीं सफलता दिलवाई है।
योजना बनाकर लिया हैंड्सकॉम्ब का विकेट

गुरुवार (02 मार्च 2023) को मैच के दूसरे दिन एक घंटे से ज्यादा समय का खेल होने तक भी टीम इंडिया विकेट के लिए तरस रही थी। भारतीय गेंदबाजों को आज कोई विकेट नहीं मिल रहा था। बुधवार को कंगारू के चार विकेट गिरे थे और दूसरे दिन कैमरन ग्रीन और पीटर हैंड्सकॉम्ब संभल कर खेल रहे थे। लेकिन, बाद में कप्तान ने गेंद आर अश्विन (R Ashwin) के हाथों में थमाई और उन्होंने जादू कर दिया।
आखिरकार आर अश्विन (R Ashwin) ने आज के दिन भारत को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने पीटर हैंड्सकॉम्ब को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच कराया। वह 98 गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हुए। हैंड्सकॉम्ब और ग्रीन के बीच 40 रन की साझेदारी हुई। लेकिन, 71वें ओवर की अंतिम गेंद पर रविचंद्रन अश्विन ने पीटर हैंड्सकॉम्ब को पास में खड़े फील्डर श्रेयस अय्यर के हाथों कैच कराया। हालाँकि, ये एक विशेष प्रकार की रणनीति के तहत हुआ था। जिसका वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
उमेश-अश्विन के तूफान में उड़े कंगारू

आपको बताते चलें कि इस विकेट के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों में मानों कोई खलबली मच गई और एक के बाद एक विकेट गिरते गए। उमेश यादव (Umesh Yadav) ने कैमरन ग्रीन को 21 रनों पर एल्बीडब्ल्यू आउट किया। इसके बाद मिचेल स्टार्क और टॉड मर्फी (0) को सीधे क्लीन बोल्ड किया। वहीं, हैंड्सकॉम्ब को 19 रनों पर आउट करने के बाद आर अश्विन (R Ashwin) ने एलेक्स कैरी (3) को आउट किया। फिर नाथन लियोन (5) को भी अश्विन ने आउट कर पूरी पारी को मात्र 197 रन पर समेट दिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 88 रन की इस दौरान बढ़त हासिल की।
देखें वीडियो_
Ashwin gets the breakthrough!
Much needed for #TeamIndia as @ashwinravi99 breaks the partnership between Cameron Green & Peter Handscomb.
Live – https://t.co/t0IGbs2qyj #INDvAUS @mastercardindia pic.twitter.com/tC3HwlnGlq
— BCCI (@BCCI) March 2, 2023