Team India: टीम इंडिया इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है। यहां उन्हें दो टेस्ट मैचों की सीरीज के अलावा तीन वनडे और पांच टी20 श्रंखला खेलनी है। इस साल भारत को एशिया कप व विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट खेलना है। वहीं अगले साल के भी कुछ कार्यक्रमों का ऐलान कर दिया गया है। अगले साल भारत को अफगानिस्तान के साथ तीन टी20 खेलनी है। इसके बाद इंग्लैंड की टीम इंडिया (Team India) के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने भारत आएगी। इस दौरे के लिए टीम इंडिया (Team India) की 15 सदस्यीय टीम आ चुकी है। आइए एक नजर डालते हैं।
इंग्लैंड अगले साल भारत दौरे पर आएगी

भारतीय टीम के लिए आने वाला कुछ वक्त काफी व्यस्त रहने वाला है। इस साल उन्हें विश्व कप, एशिया कप व एशियन गेम्स में हिस्सा लेना है। वहीं इसके ठीक बाद ऑस्ट्रेलिया दौरा व अफगानिस्तान दौरा होना है। जनवरी के अंत में इंग्लैंड की टीम भारत आएगी। दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसका पूरा शेड्युल आ चुका है। पहला टेस्ट मैच 25 जनवरी से खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट 2 फरवरी से 6 फरवरी तक खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से 19 फरवरी तक खेला जाएगा। चौथा टेस्ट 23 फरवरी, वहीं पाचवां और अंतिम टेस्ट 7 मार्च से खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें: विश्व कप से पहले क्रिकेट जगत में पसरा मातम, इस दिग्गज खिलाड़ी ने अचानक छोड़ा साथ
आर अश्विन के हाथों में होगी टीम की कमान

आर अश्विन टीम इंडिया (Team India) के अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं। इसके अलावा वर्तमान में उनकी गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में होती है। हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ संपन्न हुई टेस्ट सीरीज में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की। अश्विन ने दो टेस्ट मैचों की चार पारियों में 15 विकेट चटकाए। इस श्रंखला में उन्होंने अपने करियर में 600 विकेट भी पूरे किए। इसका इनाम उन्हें बड़ी ही जल्द बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट देने वाली है। दरअसल अगले साल के शुरुआत में टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी तो टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी अश्विन के हाथों में होने की उम्मीद है।
उमेश यादव-नवदीप सैनी की होगी वापसी

टीम इंडिया (Team India) जब अगले साल इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी तो उनकी टीम में सीनियर खिलाड़ियों के साथ युवा खिलाड़ियों का भी समावेश होगा। इसके अलावा लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे खिलाड़ी उमेश यादव और नवदीप सैनी की वापसी होगी।
बल्लेबाजी: जनवरी-फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की तरफ से ओपनिंग का भार यशस्वी जयसवाल और शुभमन गिल पर होगा। मध्यक्रम में रन बनाने की जिम्मेदारी चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन पर होगी।
गेंदबाजी: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की तरफ से गेंदबाजी की जिम्मेदारी मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, नवदीप सैनी पर होगी। इसके अलावा रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन टीम में तीन स्पिनर की भूमिका में होंगे। अश्विन के हाथों में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी होगी।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत की 15 सदस्यीय टीम:
यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, नवदीप सैनी, मुकेश कुमार।
VIDEO: टिम डेविड ने मचाया कोहराम, हारिस रऊफ की 5 गेंदों पर जड़े लगातार 5 छक्के, वीडियो वायरल