R Ashwin: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज का तीसरे और आखिरी मैच बुधवार को राजकोट स्थित सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। वर्ल्ड कप 2023 का अभियान शुरू करने से पहले दोनों टीमों के पास यहां अपनी तैयारियों को अंतिम रूप का अच्छा मौका था।
टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) को भी लम्बे समय के बाद इस सीरीज के पहले दो मुकाबलों में वनडे प्रारूप खेलने का मौका मिला, जहां उनका प्रदर्शन अच्छा रहा। मगर इसके बावजूद वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन में शामिल होना अश्विन के लिए काफी मुश्किल नजर आ रहा है।
अक्षर पटेल की जगह मिला मौका

एशिया कप 2023 के सुपर 4 चरण में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के दौरान अक्षर पटेल के हाथ में चोट लग गई थी, जिसके चलते में फाइनल मुकाबला नहीं खेल पाए। इसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले दो मुकाबलों में भी नहीं चुना गया। उनके साथ स्थान पर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) को स्क्वाड में शामिल किया गया।
37 साल के अश्विन ने इस मौका का फायदा उठाया और पहले वनडे में 1 विकेट और दूसरे वनडे में 3 विकेट हासिल किए। अक्षर को तीसरे वनडे के लिए टीम में चुना गया है, लेकिन उनका खेलना अभी तय नहीं है।
वर्ल्ड कप 2023 में नहीं खेल पाएंगे R Ashwin

रविचंद्रन अश्विन वर्ल्ड कप में बतौर स्पिनर चयनकर्ताओं को पहली पसंद नहीं हैं। वे भले ही टेस्ट प्रारूप में लगातार खेल रहे हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी इस सीरीज से पहले उन्हें लम्बे समय तक वनडे प्रारूप खेलने से वंचित रखा गया था। इस सीरीज में भी अक्षर पटेल के चोटिल होने के बाद ही उन्हें स्क्वाड में शामिल किया गया।
मीडिया रिपोर्ट की माने, तो अक्षर पटेल वर्ल्ड कप 2023 तक पूरी तरह से फिट हो जाएंगे। ऐसे में अश्विन का प्लेइंग का हिस्सा बनाना बेहद मुश्किल है। हालांकि, वर्ल्ड कप लगभग डेढ़ महीने तक चलना है, इसलिए अश्विन को बतौर बैकअप खिलाड़ी टीम में चुना जा सकता है।
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होते ही संजू सैमसन ने तिरंगे से की गद्दारी, भारत को छोड़ अब इस टीम से खेलेंगे क्रिकेट